यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय की फिसली जुबान, बोल दी ऐसी बात कि आप कहेंगे शर्मनाक!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 29 Aug 2025, 07:34 pm
news-banner
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने आरएसएस व भाजपा नेताओं को लेकर विवादित बयान दिया है। उनके इस बयान से अब हंगामा मचने के आसार हैं। आइये पूरा मसला जानते हैं।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को वाराणसी में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लेकर विवादित बयान दिया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि 'आरएसएस में नीचे से ऊपर तक रं**वों की फौज भरी हुई है।' राय ने आगे कहा कि संघ प्रमुख पहले खुद शादी करें और इसके बाद दिशा-निर्देश जारी करें कि आरएसएस के लोग भी तुरंत शादी करें और बच्चे पैदा करें। उन्होंने यह भी कहा कि आरएसएस में महिलाएं मौजूद ही नहीं हैं और उनका सम्मान नहीं होता।


इस बयान को गुरुवार को दिल्ली में मोहन भागवत के उस बयान से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि परिवारों में तीन बच्चे होने चाहिए, लेकिन उससे अधिक नहीं। उनका कहना था कि इससे संतुलन बनाए रखने और समाज में समुचित विकास सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में जन्म दर गिर रही है और हिंदू समाज में यह गिरावट तेजी से हो रही है।


भागवत के रिटायरमेंट वाले बयान पर अखिलेश ने कसा तंज

भागवत ने अपने रिटायरमेंट पर भी टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि उन्होंने यह नहीं कहा कि वे रिटायर हो जाएंगे या किसी और को रिटायर होना चाहिए। वह 80 वर्ष की उम्र में भी शाखा लगाना जारी रखेंगे और संघ जब तक चाहेगा, वे सेवा में तत्पर रहेंगे। इस बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए पलटवार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- 'न रिटायर होऊंगा, न होने दूंगा। जब अपनी बारी आई तो नियम बदल दिए। ये दोहरापन अच्छा नहीं। अपनी बात से पलटने वालों पर पराया तो क्या, कोई अपना भी विश्वास नहीं करता। जो विश्वास खो देते हैं, वह राज खो देते हैं।'


यूपी कांग्रेस चीफ पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान

अजय राय पिछले कुछ समय में कई विवादित बयान दे चुके हैं। तीन महीने पहले वाराणसी में उन्होंने कहा था- 'जो नरेंद्र मोदी अपनी पत्नी जशोदा बेन के सिंदूर की हिफाजत नहीं कर पाए, वह ऑपरेशन सिंदूर की बात कर रहे हैं। सेना के कामों का श्रेय अपने पोस्टर लगाकर ले रहे हैं। उनके मुंह से ऐसी बातें शोभा नहीं देतीं।'


4 मई 2025 को राय ने राफेल खरीद को लेकर कहा था- 'जब सरकार ने राफेल खरीदा था, तब रक्षा मंत्री ने उसमें नीबू-मिर्च बांध दिया। क्या यह राफेल नींबू-मिर्च बांधने के लिए आया है? आखिर कब राफेल से नींबू हटेगा और कब यह अपना काम करेगा?'


18 अगस्त 2025 को बलिया में राय ने कहा था- 'चुनाव आयोग की वेबसाइट बंद करके मोदी को जिताया गया। मैं सात राउंड तक आगे था, दोपहर 1 बजे तक वेबसाइट बंद की गई और शाम 5 बजे अचानक परिणाम घोषित कर दिया गया।'


19 दिसंबर 2024 को गोरखपुर में उन्होंने जनेऊ दिखाकर कहा- 'देखो हम भी ब्राह्मण हैं, 24 कैरेट वाले ब्राह्मण हैं।' अजय राय के इस तरह के बयान अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।


यह भी पढ़ें- किसी ने डेमोग्राफी बदलने की कोशिश की तो उसे पलायन करना होगा: सीएम योगी

advertisement image