किसी ने डेमोग्राफी बदलने की कोशिश की तो उसे पलायन करना होगा: सीएम योगी

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 29 Aug 2025, 06:55 pm
news-banner
यूपी के संभल में हुए हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जो डेमोग्राफी बदलने की कोशिश करेगा, उसे खुद पलायन करना होगा। आइये पूरा बयान जानते हैं।

संभल हिंसा की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ में अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी ने कहा कि जो लोग समाज की डेमोग्राफी बदलने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें इसका परिणाम भुगतना होगा और खुद पलायन करना होना। उन्होंने मीडिया और सोशल मीडिया पर छाए हालिया मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि संभल में दंगा करवाने की एक साजिश थी, जिसकी जांच के लिए न्यायिक कमीशन बनाया गया था। 


सीएम योगी ने बताया कि न्यायिक कमीशन ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और उसमें कुछ अहम अंश सामने आए हैं। रिपोर्ट में यह साफ हुआ कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के समय में चुन-चुन कर हिंदुओं को निशाना बनाया जाता था। उन पर अत्याचार कर उनकी जनसंख्या को घटाने की कोशिश की जाती थी। दंगे करवाकर क्षेत्रों को हिंदू विहीन बनाया जाता था, लेकिन अब यह डबल इंजन की सरकार है और डेमोग्राफी को बदलने का कोई प्रयास सफल नहीं होने दिया जाएगा। जो भी ऐसा करने की कोशिश करेगा, उसे खुद पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।


तुष्टिकरण नही, संतुष्टिकरण की राजनीति करती है भाजपा

सीएम योगी ने यह भी कहा कि अब शासन की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी नागरिकों को मिल रहा है। तुष्टिकरण की नीति को छोड़कर संतुष्टिकरण और सशक्तिकरण की दिशा में काम किया जा रहा है। पिछले आठ वर्षों में लगभग छह करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि आज हर गरीब को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, हर खेत को सिंचाई का पानी मिल रहा है, और युवाओं को रोजगार की सुविधा प्रदान की जा रही है। अब हर गरीब शासन की योजनाओं में भागीदार है। सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को यह सबसे ज्यादा खलता है क्योंकि उनके समय में इस तरह के कोई काम नहीं हुए। इसी वजह से वे अभद्र भाषा का प्रयोग कर राजनीतिक मर्यादा का उल्लंघन कर रहे हैं।


पीएम मोदी पर अखिलेश की टिप्पणी पर बोले सीएम

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करने वाले लोगों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह सूरज पर थूकने के समान है। यह थूक उन्हीं पर वापस गिर रहा है। जनता उनके कृत्यों की निंदा कर रही है और 140 करोड़ भारतीय अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि देश और समाज के विकास के रास्ते में अब कोई भी विभाजनकारी प्रयास सफल नहीं होगा और शासन का ध्यान केवल सभी नागरिकों के सशक्तिकरण और कल्याण पर रहेगा। 


यह भी पढ़ें- मौलाना शहाबुद्दीन ने किया संघ प्रमुख का समर्थन, कहा- उनकी सोच समाज को जोड़ने वाली

advertisement image