'तुम सिर्फ मेरी हो, बीच में कोई आया तो..' यूपी से आई हैरान कर देने वाली लव स्टोरी

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 29 Aug 2025, 03:42 pm
news-banner
यूपी के हापुड़ में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका के पति को फिल्मी स्टाइल में धमकी दी है। उसने कहा कि अब वो तुम्हारी पत्नी नहीं, मेरी प्रेमिका है। अगर बीच में आए तो..। आइये पूरा मामला जानते हैं।

बॉलीवुड में 90 के दशक में आई सुपरहिट फिल्म जीत का डायलॉग “काजल तुम सिर्फ मेरी हो, हमारे बीच अगर कोई आया तो समझो वो मर गया” आज भी लोगों की जुबान पर है। इसी अंदाज में प्रेमिका को लेकर फरार हुए प्रेमी ने उसके पति को धमकी दी है। उसने साफ शब्दों में कहा कि महिला अब किसी की पत्नी नहीं, बल्कि मेरी प्रेमिका है। अगर हम दोनों के बीच कोई आया तो मैं उसे जान से मार दूंगा। महिला अपने साथ 20 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण भी लेकर गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


दरअसल मामला हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां एक शख्स की जिंदगी प्यार, विश्वासघात और धमकी के बीच उलझ गई है। पीड़ित ने बताया कि करीब तीन साल पहले उसने दिल्ली के जी.बी.बी. अस्पताल के सामने रहने वाली महिला से विवाह किया था। शादी के बाद दंपती की जिंदगी में दो बच्चों की किलकारियां गूंजीं और परिवार खुशहाल दिखने लगा, लेकिन यह खुशी अधिक दिनों तक टिक नहीं पाई।


कुछ समय पहले उसे पता चला कि उसकी पत्नी का दिल किसी और पर आ गया है। आरोपी का नाम रोहित चौधरी है और वह पिछले दो महीने से उसकी पत्नी से गुपचुप मुलाकातें कर रहा था। यह खुलासा पीड़ित के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं था। असली सदमा तब लगा जब 24 अगस्त 2025 की शाम लगभग सात बजे पत्नी अपने दोनों मासूम बच्चों को घर पर अकेला छोड़कर रोहित के साथ फरार हो गई।


बताया जा रहा है कि महिला घर से सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी, टीका, चांदी की पायल, हार और नकद 20 हजार रुपये भी साथ ले गई है। वहीं फरार होने के बाद रोहित ने पति को फोन करके धमकी दी कि महिला अब उसकी प्रेमिका है। उसने कहा कि उसे हथियार उठाने पर मजबूर मत किया जाए, वरना जो भी उनके बीच आया, वह मारा जाएगा। इतना ही नहीं उसने आत्महत्या करके पीड़ित और उसके परिजनों को फंसाने की भी धमकी दी।


पीड़ित का आरोप है कि स्थानीय स्तर पर कार्रवाई नहीं की गई तो उसने एसपी से शिकायत की है। इस पर एसपी ज्ञानंजय सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी रोहित चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।  


यह भी पढ़ें- चौराहे पर खड़ा था युवक, दबंग वकीलों ने तान दी पिस्टल, पुलिस कह रही कोई बात नहीं

advertisement image