Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 14 Aug 2025, 12:12 pm
बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के बीबियापुर घाट गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक महिला मिथिलेश यादव ने अपने दो छोटे बेटों के साथ नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों के शव बरामद कर लिए है। साथ ही तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
मृतका ने आत्महत्या से पहले एसपी बाराबंकी को एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें सास-ससुर और देवर पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए। सुसाइड नोट में उसने लिखा कि पिछले 15 दिनों से सास-ससुर 2 लाख रुपये और जेवर की मांग कर रहे थे। पैसे और जेवर देने के बावजूद उत्पीड़न करते रहे। मैं बहुत परेशान हो चुकी हूं और यह कदम उठा रही हूं।
मिथिलेश के पहले पति की मौत हो चुकी थी। करीब तीन महीने पहले उसने अपने देवर से ही दूसरी शादी की थी, लेकिन सुसाइड नोट के मुताबिक देवर भी उसे प्रताड़ित करने लगा था। घटना के दिन परिजनों ने उसे बच्चों सहित घर से निकाल दिया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला को दोनों बेटों के साथ नदी में कूदते देखा गया। भारी बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ा होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कत आई। नेपुरा के गोताखोर लगातार तलाश में जुटे रहे।
मायके पक्ष का कहना है कि मिथिलेश को लंबे समय से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। उसका बड़ा बेटा अभय छह साल और छोटा बेटा अंश चार साल का था। पुलिस ने सुसाइड नोट अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि किसी भी दोषी को बख्सा नहीं जाएगा।
जालौन में युवक ने किया सुसाइड
जालौन जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र के ऊमरी कस्बे में गूंज मोहल्ला निवासी वीरू सिंह ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के समय वह अपने 8 वर्षीय बेटे के साथ घर में अकेला था। सुबह बेटा बाहर आया और पड़ोसियों को बताया कि पापा बोल नहीं रहे। पड़ोसी घर पहुंचे तो वीरू फंदे से लटके मिला। इस पर पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मोहल्ले वालों के मुताबिक मृतक बहुत शांत स्वभाव का था और किसी से कोई विवाद भी नहीं था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- यूपी का सबसे बड़ा गैंगेस्टर बनने का सपना, सीने पर बनवाया ऐसा टैटू कि हर कोई दंग!