यूपी का सबसे बड़ा गैंगेस्टर बनने का सपना, सीने पर बनवाया ऐसा टैटू कि हर कोई दंग!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 14 Aug 2025, 11:33 am
news-banner
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक मोबाइल और पर्स लूट करने वाले लुटेरे ने अपने सीने पर ऐसा टैटू बनवाया है कि उसे देखकर पुलिस वाले भी दंग रह गए।

'मैं एक दिन गोरखपुर का ही नहीं, पूरे यूपी का सबसे बड़ा डॉन बनूंगा। ये मेरा सपना है और मैं इस सपने को गजनी की तरह भूल न जाऊं, इसके लिए मैंने अपने सीने पर यूपी गैंगेस्टर लिखवाया है। कम समय में अमीर बनने के लिए अपराध की दुनिया में आया हूं। मैं चार बार जेल जा चुका हूं।' यह कहना है गोरखपुर जीआरपी की गिरफ्त में आए शातिर लुटेरे गोविंद गौड़ उर्फ रुद्रा (22) का। आरोपी रुद्रा ट्रेन लूट के एक मामले में फरार था और 11 अगस्त को गोरखपुर जीआरपी ने उसे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी के तीन मोबाइल और एक तमंचा बरामद हुआ। वह ट्रेनों में यात्रियों को पर्स और मोबाइल लूटने की वारदातों को अंजाम देता था। अब जीआरपी ने उसे दबोचकर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।


सीने पर लिखवाया 'यूपी गैंगेस्टर'

आरोपी को जेल भेजने से पहले जैसे ही जीआरपी उसके शरीर को देखा तो दंग रह गई। उसकी शर्ट के बटन खुलने पर पुलिस ने उसके सीने पर लिखा 'गैंगस्टर यूपी' देखा। पूछने पर उसने बताया कि यह टैटू उसके सपने की याद दिलाने के लिए बनवाया है। रुद्रा इससे पहले चार बार जेल जा चुका है। जीआरपी सीओ विनोद कुमार सिंह के मुताबिक हाल के दिनों में ट्रेन यात्रियों को डंडा मारकर मोबाइल और पर्स छीनने की घटनाएं बढ़ी थीं। इसे रोकने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई थी। जांच में रुद्रा का नाम सामने आया। वह संत कबीरनगर के मेहदावल थाना क्षेत्र के बेलौली गांव का रहने वाला है और गिरोह बनाकर आउटर पर ट्रेन में लूट करता था।


मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबोचा

11 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि वह छावनी रेलवे स्टेशन के पास लूट की फिराक में है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे वहीं से पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि ट्रेन के आउटर पर खिड़की के पास बैठे यात्रियों को डंडा मारकर मोबाइल छीन लेता था, जिसे बाद में बेच देता था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में लूट के सात केस दर्ज हैं, जिनमें सबसे अधिक गोरखपुर जीआरपी में हैं। रुद्रा ने गोरखपुर के कैंट क्षेत्र के मोहद्दीपुर में ठिकाना बना रखा था। वह मां के साथ किराए के घर में रहता था और यहीं तीन अन्य बदमाशों के साथ 'गैंगस्टर गैंग' बनाया था। पुलिस अब उसके साथियों की तलाश में जुटी है।


यह भी पढ़ें- फतेहपुर मकबरा विवाद, अब प्रशासन ने की ऐसी सख्ती कि परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर

advertisement image