Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 24 Aug 2025, 11:49 am
ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में 21 अगस्त को दिल दहला देने वाली घटना ने इलाके को हिलाकर रख दिया है। यहां दहेज की मांग पूरी न होने पर एक शख्स ने अपनी पत्नी को बेटे के सामने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो देख हर कोई हैरान और परेशान हो जाता है। वीडियो में पति और सास मिलकर बहू को लात-घूसों से बुरी तरह पीट रहे हैं। इसके बाद उसे आग लगा देते हैं। जलती हुई महिला सीढ़ियों से बाहर भागती नजर आती है। घटना के बाद पड़ोसियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि पीड़िता निक्की की शादी 9 साल पहले विपिन से हुई थी। परिवारवालों ने शादी में स्कॉर्पियो और अन्य सामान समेत हैसियत से बढ़कर दहेज दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष 35 लाख रुपये और मांग रहा था। विपिन अपनी पत्नी पर मायके वालों से पैसे लाने का दबाव बना रहा था। पत्नी ने मना किया तो 21 अगस्त की रात विवाद काफी बढ़ गया। इस पर आरोपी पति विपिन और उसकी मां दया ने निक्की को बुरी तरह पीटा। जब निक्की ने विरोध किया तो पति ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। यह खौफनाक मंजर निक्की की बहन कंचन ने देखा। उसने बचाने की कोशिश की और वीडियो भी बनाया, लेकिन आरोपी ने उसे भी बेरहमी से पीटा। इसके बाद पत्नी को आग को लगाकर जिंदा जला दिया।

घटना का वीडियो वायरल, आग लगने के बाद चीखते हुए बाहर भागी पीड़िता
वीडियो में साफ दिख रहा है कि आग लगने के बाद निक्की दर्द से तड़पते हुए सीढ़ियों से नीचे भाग रही थी। उसकी चीखें सुनकर पड़ोसी दौड़े और कंबल डालकर आग बुझाई। गंभीर रूप से झुलसी निक्की को फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर दिल्ली रेफर किया गया, लेकिन 22 अगस्त को उसने दम तोड़ दिया। निक्की की बड़ी बहन कंचन ने बताया कि उसी घर में उसकी भी शादी हुई थी और दोनों बहनें दहेज की मांग के चलते कई सालों से प्रताड़ना झेल रही थीं। कई बार पंचायत हुई, मगर आरोपी अपनी मांग पर अड़े रहे। घटना के समय विपिन ने पहले पत्नी मारा और गला दबाने की कोशिश की। जब वह बेहोश हो गई तो निक्की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई।
देखें वीडियो-
बेटे ने बताया मम्मी के साथ क्या हुआ, पापा ने पेट्रोल डालकर आग लगा दिया
पीड़िता के छोटे बेटे ने भी पुलिस को आंखों देखा हाल बताया। उसने बताया कि पापा ने पहले मम्मी के ऊपर कुछ डाल दिया। इसके बाद लाइटर से आग लगा दी। मासूम की इस गवाही ने मामले को और गंभीर बना दिया है। घटना के बाद पीड़िता का परिवार और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। 23 अगस्त को पुलिस ने पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया, जबकि जेठ रोहित, सास दया और ससुर सतवीर फरार बताए गए। पुलिस ने उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दबिश शुरू कर दी है।
घटना के विरोध में प्रदर्शन, जस्टिस फॉर निक्की बहन के लगे पोस्टर
इस घटना को लेकर शनिवार को कासना में पंचायत भी हुई, जहां लोगों ने ‘जस्टिस फॉर निक्की बहन’ के पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि यह केवल एक परिवार का मामला नहीं, बल्कि समाज की हर बेटी की सुरक्षा का सवाल है। निक्की को इंसाफ दिलाने के लिए केवल उनका परिवार नहीं, पूरा समाज एकजुट है। पुलिस से हमारी मांग है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए।
यह भी पढ़ें- 'हमारा कहीं ठिकाना नहीं, उन लोगों ने हमें मारा, क्या मार ही डालेंगे तब प्रशासन कुछ करेगा?' और फिर झकझोर देने वाली घटना