Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 29 Aug 2025, 05:27 pm
दिवाली और छठ पूजा के मौके पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इसके साथ ही गोरखपुर मंडल में रेल नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए बड़े स्तर पर काम भी करने की तैयारी है। इसी क्रम में 21 से 26 सितंबर के बीच गोरखपुर मंडल में दो स्थानों पर मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान गोरखपुर जंक्शन से डोमिनगढ़ के बीच चार किलोमीटर की तीसरी लाइन और गोरखपुर से नकहा जंगल के बीच पांच किलोमीटर की दूसरी लाइन का कमीशनिंग कार्य पूरा किया जाएगा।
पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने जानकारी दी कि इस ब्लॉक की वजह से 21 से 27 सितंबर तक कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा। इस दौरान बरेली रूट से गुजरने वाली कुल 28 ट्रेनों को रद्द किया जाएगा, जबकि 26 ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित कर चलाया जाएगा। रेलवे का कहना है कि यात्रियों की सुविधा के लिए समयबद्ध और सुरक्षित संचालन सुनिश्चित किया जाएगा और मेगा ब्लॉक के पूरा होने के बाद ट्रेनों की आवाजाही और अधिक सुगम और तेज हो जाएगी।
ये ट्रेनें की गईं रद्द
रद्द की गई ट्रेनों में 12555-56 गोरखपुर-बठिंडा एक्सप्रेस 21 से 28 सितंबर तक, 22424-23 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12587-88 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 22 और 27 सितंबर को, 12595-96 गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 23 से 26 सितंबर तक, 15705-07 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस 22 से 26 सितंबर तक और 15273-74 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस 22 से 28 सितंबर तक शामिल हैं। इसके अलावा 05305-06 छपरा-आनंद विहार 22 से 27 सितंबर तक, 15098-97 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस 23 और 25 सितंबर को, 15025-26 मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस 23 और 26 सितंबर को तथा 15529-30 सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस 24 और 25 सितंबर को रद्द रहेगी।
इसी तरह 12571-72 गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 24 से 28 सितंबर तक, 15005-06 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस 24 से 30 सितंबर तक, 15058-57 आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस 23 से 29 सितंबर तक और 15002-01 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 27 और 29 सितंबर को नहीं चलेगी।
इन ट्रेनों का बदला गया रूट
कई ट्रेनों का मार्ग में भी बदलाव किया जाएगा। इनमें 15707-08 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 21 से 26 सितंबर तक, 14673-74 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 21 से 27 सितंबर तक, 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, 15651-52, 02563-64 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 21 से 27 सितंबर तक और 02569-70 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 22 से 27 सितंबर तक शामिल हैं। इसके अलावा 13019-20 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस, 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस, 14617-18 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस, 12553-54 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12212 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस और 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस को भी बदले मार्ग से चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- आजादी के 78 सालों बाद पहली बार पहुंची रेल लाइन, लोगों के चेहरे पर खिली मुस्कान