नाम और धर्म छिपाकर शख्स कर रहा था गंदा काम! CCTV में कैद हो गई हरकत, फिर खुली पोल..

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 05 Jul 2025, 05:33 pm
news-banner
सीसीटीवी में कैद तस्वीर

लखनऊ के पॉश इलाके गोमती नगर में दूध में थूकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स नाम और धर्म छिपाकर दूध में थूककर और फूंक मारकर घर-घर दूध की सप्लाई करता था। उसकी यह हरकत एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता चला कि उसका असली नाम मोहम्मद शरीफ है और वह मल्हौर इलाके का रहने वाला है।


विनय खंड निवासी लव शुक्ला ने बताया कि मोहम्मद शरीफ उर्फ पप्पू उनके घर कई सालों से दूध दे रहा था। मोहल्ले के कई अन्य घरों में भी वह रोजाना दूध पहुंचाता था। शनिवार सुबह जब उन्होंने घर का सीसीटीवी फुटेज देखा तो उन्हें एक चौंकाने वाला दृश्य दिखा। दूध सप्लाई से पहले शरीफ दूध के बर्तन में थूकता है और फिर उसमें फूंक मारता नजर आया। यह देखकर घर के सभी लोग चौंक गए और तुरंत गोमती नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शरीफ घर की घंटी बजाता है और जब तक कोई दरवाजा खोलने आता है, उससे पहले मौका पाकर दूध में थूक देता है और उसमें फूंक भी मारता है। इस हरकत को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि यह केवल धोखाधड़ी नहीं, बल्कि सीधे तौर पर लोगों की सेहत और सुरक्षा से खिलवाड़ है।



हिंदू संगठनो ने जताई नाराजगी
घटना सामने आने के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी भी सक्रिय हो गए और उन्होंने इस मामले में नाराजगी जताई है। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि दूध बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए सबसे महत्वपूर्ण आहार है। उसमें थूक मिलाना न सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि एक गंभीर अपराध भी है। उन्होंने आरोपी मोहम्मद शरीफ पर रासुका लगाने और उसे कठोर सजा देने की मांग की। थाने के बाहर संगठन के सदस्यों ने ‘थूक जिहाद बंद करो’ के नारे भी लगाए और इस घटना को सांप्रदायिक नजरिए से भी देखा। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं।


यह भी पढ़ें- हेलो! ट्रेन में बम है, लोगों को बचा लो, फिर 1700 यात्रियों को..

advertisement image