यूपी में खौफनाक हत्याकांड, सरकारी अमीन ने पूरे परिवार को मार डाला, फिर खुद को मार ली गोली, पूरा मामला जान दंग रह जाएंगे आप!

Curated By: shivnowup | Hindi Now Uttar Pradesh • 20 Jan 2026, 06:28 pm
news-banner

सहारनपुर में सरकारी अमीन ने पत्नी, दो बेटों और मां की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक आरोपी डिप्रेशन में था और पहले भी दो बार परिवार को खत्म करने की कोशिश कर चुका था।

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सरसावा थाना क्षेत्र की शाश्वत बिहार कॉलोनी में एक सरकारी अमीन ने अपनी पत्नी, दो बेटों और बुजुर्ग मां की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद के सीने और माथे में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से डिप्रेशन में था और मानसिक तनाव से जूझ रहा था।


घर के अंदर खून से लथपथ मिले सभी शव
पुलिस के अनुसार, मृतकों में अमीन अशोक राठौर (40), उनकी पत्नी अंजिता (37), मां विद्यावती (70) और दो बेटे कार्तिक (16) व देव (13) शामिल हैं। घटनास्थल पर पति-पत्नी के शव चारपाई पर पड़े मिले, जबकि मां और दोनों बच्चों के शव बेड पर थे। सभी के माथे में गोली लगी हुई थी। कमरे में खून फैला हुआ था और बेडशीट, तकिए तक खून से सने मिले। अमीन के पास तीन तमंचे भी बरामद किए गए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद अमीन ने अपनी बहन को एक मैसेज और ऑडियो क्लिप भेजी थी, जिसमें उसने परिवार की हत्या करने और खुद आत्महत्या करने की बात कही थी।


बहनोई की सतर्कता से हुआ खुलासा
घटना का खुलासा तब हुआ जब अमीन ने सुबह से अपने बहनोई का फोन नहीं उठाया। कई बार कॉल करने के बाद भी जब संपर्क नहीं हो पाया तो बहनोई ने अपने बेटे को अमीन के घर भेजा। दरवाजा खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद खिड़की तोड़कर अंदर घुसने पर एक ही कमरे में पूरे परिवार के शव पड़े मिले। सूचना मिलते ही डीएम मनीष बंसल और SSP आशीष तिवारी मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच करवाई।


डिप्रेशन में था अमीन, पहले भी कर चुका था कोशिश
पुलिस जांच में सामने आया है कि सिंचाई विभाग में तैनात अमीन अशोक लंबे समय से डिप्रेशन में था और चंडीगढ़ में उसका इलाज चल रहा था। कमरे से नशे की गोलियां भी बरामद हुई हैं। SSP ने बताया कि आरोपी पहले भी दो बार पूरे परिवार की हत्या की कोशिश कर चुका था। पहला प्रयास कोरोना काल में और दूसरा करीब पांच महीने पहले किया गया था, लेकिन दोनों बार परिवार के लोग बच गए थे। इस बार उसने खौफनाक कदम उठा लिया।


पांच महीने पहले किराए पर लिया था मकान
अशोक अपने पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित कोटे में नौकरी पर लगा था और नकुड़ तहसील में अमीन के पद पर तैनात था। उसने शाश्वत बिहार कॉलोनी में पांच महीने पहले दो मंजिला मकान किराए पर लिया था। मकान मालिक देहरादून में तैनात CRPF सब-इंस्पेक्टर हैं। दूसरी मंजिल पर पूरा परिवार रहता था, जहां दो कमरे, किचन और वॉशरूम बने हैं।


यह भी पढ़ें- पड़ोस के दो चचेरे भाइयों ने किशोरी को किया अगवा, फिर मुंह में कपड़ा ठूसकर की दरिंदगी, पूरा मामला जान हिल जाएंगे आप!

advertisement image