Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 29 Nov 2025, 05:16 pm
भारत ने चक्रवात ‘दित्वा’ से प्रभावित श्रीलंका की सहायता के लिए ‘ऑपरेशन सागर बंधु’ शुरू किया है। इसको लेकर भारतीय वायुसेना के दो परिवहन विमान सी-130 और आईएल-76 श्रीलंका भेजे गए हैं। 8वीं बटालियन के कमांडेंट श्री पीके तिवारी के नेतृत्व में इन विमानों के जरिए राहत सामग्री के साथ अर्धसैनिक बलों के जवान भी भेजे गए हैं। पीके तिवारी ने बताया कि 28/29 नवंबर की रात हिंडन एयरबेस से दोनों विमान कोलंबो के लिए रवाना किए गए हैं। इनमें 21 टन राहत सामग्री, आठ टन उपकरण और 80 से अधिक एनडीआरएफ के जवान शामिल थे। प्रभावित लोगों को तुरंत राशन और आवश्यक वस्तुएं पहुंचाई गईं, जिससे भारत ने एक बार फिर संकट की घड़ी में श्रीलंका के प्रति अपना सहयोग दिखाया है।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी राहत कार्यों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि भारतीय वायुसेना का एक और आईएल-76 विमान नौ टन राहत सामग्री और 80 एनडीआरएफ कर्मियों की टीम के साथ कोलंबो पहुंचा। अब तक वायु और समुद्री मार्ग से लगभग 27 टन राहत सामग्री श्रीलंका भेजी जा चुकी है और सहायता का सिलसिला जारी रहेगा। इससे पहले राहत सामग्री की पहली खेप भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत ‘आईएनएस विक्रांत’ और युद्धपोत ‘आईएनएस उदयगिरि’ के जरिए श्रीलंका भेजी गई थी।

श्रीलंका में बाढ़ और भूस्खलन से 123 की मौत, ‘पड़ोसी पहले’ नीति के तहत भारत का अभियान
श्रीलंकाई अधिकारियों के मुताबिक बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 123 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 130 लोग अभी भी लापता हैं। वहीं लगभग 12,313 परिवारों के 43,900 लोग प्रभावित हुए हैं। भारत की तरफ से संचालित यह राहत अभियान उसकी ‘पड़ोसी पहले’ नीति और मानवीय सहायता के संकल्प को मजबूत करती है। अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन सागर बंधु के तहत राहत सामग्री और टीमों की तैनाती लगातार जारी रहेगी, ताकि प्रभावित लोगों तक समय पर और प्रभावी सहायता पहुंच सके।

राहत व बचाव कार्यों के लिए भेजे गए ये उपकरण
भारत ने राहत व बचाव कार्यों में सहायता के लिए हवा से फुलाने योग्य नावें, हाइड्रोलिक कटिंग और ब्रीचिंग उपकरण, संचार उपकरण, प्राथमिक चिकित्सा किट और अन्य आवश्यक बचाव सामग्री भी भेजी है। वायु सेना का परिवहन विमान इन उपकरणों को लेकर लेकर रवाना हुआ है।
यह भी पढ़ें- 'बिहार चुनाव में करारी हार के बाद तनाव में अखिलेश' केशव मौर्य ने दी यह सलाह, जानकर आप भी कहेंगे- ये भी ठीक है