Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 12 Aug 2025, 01:07 pm
इटावा। जिले के भरथना कोतवाली कस्बा में दो टप्पेबाज युवकों ने रक्षाबंधन त्यौहार के बाद सोमवार की सुबह करीब 11 बजे ग्राम मकरा नेविलगंज थाना अछल्दा जनपद औरैया मायके से अपनी ससुराल ग्राम बंधारा थाना भरथना लौट रही एक महिला को सोने का बिस्कुट दिखाकर सम्मोहन किया कर लाखों रूपए कीमती सोने के आभूषण उतरवा लिए और टप्पेबाज दोनों युवक महिला को रुमाल में सोने का बिस्कुट के स्थान पर पत्थर थमाकर फुर्र हो गए।
महिला को किया सम्मोहित
घटना को अंजाम देने से पूर्व महिला को सम्मोहन कर साथ लेजाने का टप्पेबाज युवक सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर टप्पेबाज युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
महिला को बस से उतार कर की ठगी
घटना के सम्बन्ध में टप्पेबाजी का शिकार हुई महिला सुमन यादव 35 वर्ष पत्नी नीटू यादव ग्राम बंधारा भरथना ने बताया कि वह रक्षाबंधन के त्यौहार उपरान्त अपने मायके से अपनी ससुराल ग्राम बंधारा वापस लौट रही थी।वह अछल्दा स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन में बैठकर भरथना रेलवे स्टेशन पर उतर कर प्राइवेट बस में बैठकर जा रही थी। इसी बीच दो युवकों ने बस में उसे सम्मोहित कर लिया और बस से उतार कर उसे एक रुमाल की पोटली में बंधे सोने का बिस्कुट दिखा कर रेलवे स्टेशन के पार मोहल्ला बाजपेई नगर ले गए। रुमाल की पोटली में सोने का बिस्कुट बंधा होने का झांसा देकर उसके लाखों रूपए कीमती सोने के आभूषण उतरवा लिए और पर्स में रखे 15 सौ रूपए की नगदी समेट कर चम्पत हो गए।
पोटली में सोने की जगह निकला पत्थर
महिला सुमन यादव के अनुसार कुछ देर बाद उसने रूमाल की पोटली खोलकर देखा,जिसपर महिला के होश उड़ गए। रूमाल की पोटली में सोने के बिस्कुट के स्थान पत्थर का टुकड़ा निकला। महिला के साथ दिनदहाड़े कस्बा में घटित हुई टप्पेबाजी की घटना पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर टप्पेबाज युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- रात में वीडियो कॉल, छुप-छुपकर देखता था IAS अधिकारी, फिर जो हुआ!