मोहर्रम और सावन को लेकर प्रशासन एलर्ट! सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 05 Jul 2025, 06:02 pm
news-banner
गाजीपुर शहर के प्रमुख मार्गों का निरीक्षण करते एसडीएम व पुलिस अधिकारी

मोहर्रम और सावन पर्व की तैयारियां शुरू
गाजीपुर में मोहर्रम और सावन पर्व एक साथ पड़ने के कारण जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। शनिवार को एसडीएम सिटी मनोज पाठक के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने ताजिया और कांवड़ यात्रा के प्रमुख मार्गों व गंगा घाटों का निरीक्षण किया है। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित विभागों को सभी आवश्यक कार्य समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। एसडीएम मनोज पाठक ने बताया कि जिला मुख्यालय के प्रमुख घाटों जैसे ददरी घाट और चीतनाथ घाट पर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए घाटों पर बैरिकेडिंग, गोताखोरों की तैनाती और बिजली की व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा है। पुराने व जर्जर तारों व पोलों को बदलने का काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन और पुलिस विभाग मिलकर समन्वय के साथ काम कर रहे हैं, जिससे सावन और मोहर्रम दोनों पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सकें।


दुधवा के हाथियों ने मचाया उत्पात, किसानों को दे रहे दर्द

लखीमपुर खीरी के मझगई थाना क्षेत्र के बोधिया कला गांव में दुधवा जंगल से आए जंगली हाथियों के झुंड ने किसानों की फसलों में भारी तबाही मचाई है। महोली फार्म में दर्जनों हाथियों ने गन्ने की फसल को रौंद डाला है। इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि हर साल हाथी जंगल से निकलकर फसलें बर्बाद कर देते हैं, लेकिन वन विभाग सिर्फ आश्वासन देता है और मुआवजा नहीं मिलता। इससे किसानों में रोष है। मझगई रेंजर अंकित सिंह ने बताया कि जंगल से सटे खेतों के पास सरयू नाला बहता है। वहां पानी पीने के दौरान हाथी फसलों में घुस जाते हैं और किसानों को नुकसान पहुंचाते हैं। लगातार हमलों से ग्रामीणों में दहशत है और किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं।


शातिर चोर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

बांदा जिले की अतर्रा थाना पुलिस को 24 घंटे के भीतर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। उसने अतर्रा और बदौसा थाना क्षेत्रों में कई घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अवैध असलहा, चोरी किए गए आभूषण और 58,800 रुपये नकद बरामद किए हैं। यह गिरफ्तारी अतर्रा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान हुई। पूछताछ में आरोपी ने 24 घंटे पहले एक घर में चोरी करने की बात भी कबूली है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। 


यह भी पढ़ें- नाम और धर्म छिपाकर शख्स कर रहा था गंदा काम! CCTV में कैद हो गई हरकत, फिर खुली पोल..

advertisement image