Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 01 Jul 2025, 03:24 pm
बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव सोमवार को अनुष्का यादव से मिलने उनके घर पहुंचे और करीब सात घंटे तक वहां रुके। बाहर निकलते वक्त मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप ने कहा कि वह सभी से मिलते रहते हैं और इस घर से उनका पारिवारिक रिश्ता है। इसलिए उन्हें आने-जाने से कोई नहीं रोक सकता। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अनुष्का को अपने घर ले जाएंगे तो उन्होंने इस सवाल को टालते हुए कोई जवाब नहीं दिया और सीधे अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए।
तेज प्रताप यादव के जाने के कुछ देर बाद अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव दूसरी गाड़ी में बाहर आए, लेकिन उन्होंने भी मीडिया के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। इस मुलाकात से पहले तेज प्रताप ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में यह स्वीकार किया था कि अनुष्का यादव के साथ वायरल हुई तस्वीरें असली थीं। उन्होंने यह भी माना कि वह पोस्ट उन्हीं की आईडी से किया गया था। हालांकि उन्होंने खुद वीडियो या फोटो अपलोड नहीं किए थे। उन्होंने कहा कि प्यार करना कोई गलती नहीं है, सभी प्रेम करते हैं और उन्होंने भी किया है।
तेज प्रताप ने यह भी कहा कि उनके दुश्मन हर कदम पर मौजूद हैं, लेकिन वह जनता के रास्ते पार्टी में फिर से लौटेंगे और धीरे-धीरे सभी लोग उन्हें फिर से स्वीकार कर लेंगे। उन्होंने कुछ लोगों पर बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोगों को यह लगा होगा कि पार्टी और परिवार से उन्हें बाहर कर दिया जाएगा तो वह टूट जाएंगे, लेकिन वे लोग अब पछताएंगे।
गौरतलब है कि 25 मई को तेज प्रताप यादव को राष्ट्रीय जनता दल से छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने उन्हें परिवार से भी दूर कर दिया था। लालू ने एक्स पर लिखा था कि नैतिक मूल्यों की अनदेखी सामाजिक न्याय के संघर्ष को कमजोर करती है। लालू ने कहा कि तेज प्रताप का व्यवहार परिवार की मर्यादाओं और मूल्यों के खिलाफ है। इस तरह तेजप्रताप के पिता ने उन पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की थी। यह मामला मीडिया में काफी दिनों तक सुर्खियों में रह है।