हेलो! ट्रेन में बम है, लोगों को बचा लो, फिर 1700 यात्रियों को..

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 05 Jul 2025, 04:42 pm
news-banner
झांसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन और यात्रियों की जांच करती रेलवे पुलिस

दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग जा रही छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12824) में बम रखे होने की सूचना से यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान रात करीब साढ़े 11 बजे झांसी रेलवे स्टेशन पर 1700 यात्रियों को ट्रेन से उतारकर तलाशी ली गई। हालांकि बम की सूचना महज अफवाह साबित हुई और ट्रेन में कुछ नहीं मिला। इसके बाद रेलवे प्रशासन ने राहत की सांस ली। हैरानी की बात यह कि दिल्ली से ट्रेन रवाना होने के कुछ ही मिनटों बाद रेलवे को बम की सूचना मिल गई थी, लेकिन इसकी चेकिंग झांसी में की गई। बीच में कई स्टेशन गुजरे, लेकिन कहीं ट्रेन रोककर छानबीन नहीं की गई और बम की सूचना के बाद भी ट्रेन करीब 400 किलोमीटर तक दौड़ती रही।   


बताया जा रहा है कि बम की जानकारी लखनऊ रेलवे कंट्रोल रूम को दी गई थी। कंट्रोल रूम को यह जानकारी मिलने पर झांसी रेलवे अधिकारियों को सूचित किया गया। मामले की जानकारी होते ही रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया और आरपीएफ, जीआरपी समेत लोकल पुलिस बल को स्टेशन पर तैनात कर दिया गया। ट्रेन के झांसी पहुंचने से पहले ही प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 को खाली करा दिया गया और यात्रियों को अन्य प्लेटफार्मों की ओर भेजा गया। रात 11 बजे ट्रेन के आने का समय था, लेकिन यह 20 मिनट की देरी से यानी 11 बजकर 32 मिनट पर स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही पुलिस ने ट्रेन को घेरे में ले लिया और सभी यात्रियों को उतरवा कर तलाशी अभियान शुरू किया।


रेल कमांडेंट विवेकानंद नारायण ने बताया कि तलाशी की शुरुआत इंजन के ठीक पीछे वाले कोच से की गई। यात्रियों की व्यक्तिगत तलाशी भी ली गई और ट्रेन के हर कोच को बारीकी से खंगाला गया। पूरे तलाशी अभियान में लगभग 40 मिनट का समय लगा, लेकिन किसी भी प्रकार का विस्फोटक नहीं मिला। इसके बाद रात करीब 12:24 बजे ट्रेन को दुर्ग के लिए रवाना कर दिया गया। एसपी जीआरपी विपुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में भारी पुलिस बल स्टेशन पर तैनात रहा। साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट प्रमोद झा और एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह भी सिविल पुलिस के साथ मौके पर मौजूद रहे। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी सतर्कता के साथ ट्रेन की जांच की, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


रेलवे प्रशासन की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता के चलते एक बड़ी अनहोनी टल गई। हालांकि बम की सूचना झूठी निकली, लेकिन इसे गंभीरता से लेते हुए सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया। इस घटना से यात्रियों में कुछ देर के लिए दहशत का माहौल बना रहा। हालांकि रेलवे की सख्त निगरानी और सुरक्षा के चलते हालात जल्द ही सामान्य हो गए। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि बम की झूठी सूचना देने वाला व्यक्ति कौन था और उसका इरादा क्या था।


यह भी पढ़ें- यूपी के 44 जिलों में अलर्ट! घर से निकलने से पहले जान लें मौसम

advertisement image