Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 30 Oct 2025, 01:57 pm
गोरखपुर में एक भाई ने अपनी ही बहन की जान ले ली, वो भी इतनी बेरहमी से कि सुनकर दिल दहल जाए। परिवार जिस दिन छठ पर्व की खुशियों की तैयारी में जुटा था, उसी दिन घर का चिराग खून से बुझ गया। 19 साल की नीलम की हत्या उसके बड़े भाई राम आशीष निषाद (32) ने सिर्फ पैसों के लालच में कर दी। मामला गोरखनाथ थाना क्षेत्र के नया गांव का है। परिवार की जमीन फोरलेन प्रोजेक्ट में गई थी, जिसके बदले पिता चिंकू निषाद को 5 लाख रुपए मुआवजा मिला। यह रकम वे बेटी नीलम की शादी में खर्च करना चाहते थे, लेकिन राम आशीष अपने हिस्से के 2 लाख मांग रहा था। जब पिता ने मना किया तो उसके अंदर की दरिंदगी उभर आई और बहन को बेरहमी से मार डाला।
बताया जा रहा है कि 27 अक्टूबर को छठ के दिन घर पर नीलम अकेली थी। पिता पशु चराने बाहर गए थे और मां इसरावती देवी अपने मायके गई थीं। राम आशीष घर पहुंचा और फिर घर से कभी नीलम की हंसी की आवाज नहीं आई। उसने बहन का गला घोंटकर हत्या कर दी, लाश के हाथ-पैर तोड़े, उसे बोरे में भरा और बाइक से 70 किलोमीटर दूर कुशीनगर के गन्ने के खेत में फेंक आया। जब शाम तक नीलम घर नहीं लौटी तो पिता चिंतित हो गए। गांव के लोगों ने बताया कि दोपहर में राम आशीष बाइक पर एक बड़ा बोरा लेकर निकला था। कुछ दूर उसकी बाइक गिरी भी थी, लेकिन उसने किसी को पास नहीं आने दिया। यह सुनकर चिंकू निषाद के पैरों तले जमीन खिसक गई। घर लौटे तो कमरे में टूटा दीया, बिखरे कपड़े और संघर्ष के निशान थे। यह एक बर्बाद जिंदगी की खामोश कहानी बयां कर रहे थे।
सबूतों के आगे टूट गया आरोपी, कुबूल किया जुर्म
पुलिस ने जांच शुरू की तो CCTV फुटेज में राम आशीष बोरा लेकर जाता दिखा। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पहले वह झूठ बोलता रहा, पर सबूतों के आगे टूट गया। उसने कबूल किया कि उसने ही नीलम को मारा है। पैसे नहीं थे, पर घर वाले बहन की शादी में खर्च कर रहे थे। बुधवार देर रात पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कुशीनगर के गन्ने के खेत से नीलम का शव बरामद किया। बोरे से उठती बदबू के साथ गांव में मातम फैल गया। मां इसरावती देवी शव देखकर बेसुध हो गईं। बस इतना कह पाईं कि जिस बेटे को पाला था, उसी ने हमारी बेटी छीन ली। परिजनों ने बेटे के लिए फांसी की सजा की मांग की है। उनका कहना है कि इस जघन्य वारदात में राम आशीष की पत्नी का भी हाथ हो सकता है। गांव अब सन्नाटे में डूबा है।
यह भी पढ़ें- अपनों की तलाश में रातभर बिलखते रहे परिजन, हर आंख नम, हर दिल में सवाल, पूरा हादसा जान हिल जाएंगे आप!