एक रात के लिए वाइफ स्वैपिंग का ऑफर दे रहा था युवक, दोस्त को नहीं रास आई बात, फिर हुई खौफनाक वारदात!

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 26 Dec 2025, 06:41 pm
news-banner

देहरादून सचिवालय में तैनात एक सफाई कर्मी ने दोस्त की हत्या कर दी। आरोपी का कहना है कि दोस्त उसकी पत्नी को लेकर अश्लील टिप्पणी करता था और वाइफ स्वैपिंग का दबाव बना रहा था। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

देहरादून सचिवालय में आउटसोर्सिंग के जरिए तैनात एक सफाई कर्मी ने अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। वजह बेहद चौंकाने वाली सामने आई है। आरोपी का कहना है कि उसका दोस्त लगातार उसकी पत्नी को लेकर अश्लील बातें करता था और वाइफ स्वैपिंग के लिए दबाव बना रहा था। मानसिक रूप से परेशान आरोपी ने आखिरकार हत्या की साजिश रच डाली। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


एएसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह के मुताबिक, 21 दिसंबर की शाम हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे पर नजीबाबाद बाईपास के पास एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया था। बाद में शव की पहचान सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई, जो गांव हरचंदपुर थाना नांगल का रहने वाला था और लंबे समय से देहरादून में रह रहा था। शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध लग रहा था, जिसके बाद पुलिस ने गहन छानबीन शुरू की।


दोस्ती, शराब और फिर ईंट से हमला
पुलिस जांच में सामने आया कि सुरेंद्र सोमवार सुबह बाइक से अपने गांव हरचंदपुर पहुंचा था। इसकी जानकारी उसके दोस्त संदीप को पहले से थी। तय योजना के तहत संदीप बस से पहले रुड़की, फिर हरिद्वार और मंडावली पहुंचा। मंडावली में दोनों की मुलाकात हुई और वहां से वे नजीबाबाद चले गए। नजीबाबाद बाईपास पर सुनारोवाली के पास दोनों ने साथ बैठकर शराब पी। इसी दौरान संदीप ने ईंट से वार कर सुरेंद्र की हत्या कर दी। वारदात के बाद उसने शव को जलाने की भी कोशिश की, लेकिन गश्त कर रहे पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए, जिससे आरोपी मौके से भाग निकला।


पत्नी को लेकर अश्लील टिप्पणी बनी हत्या की वजह
पूछताछ में आरोपी संदीप ने बताया कि सुरेंद्र उसका पुराना दोस्त था और उसने उससे 80 हजार रुपये भी ले रखे थे। इसके बावजूद सुरेंद्र उसकी पत्नी को लेकर बार-बार अश्लील टिप्पणी करता था और उसे पत्नी को भेजने का दबाव देता था। वह कहता था कि दोनों एक-एक रात के लिए अपनी पत्नियां बदल लेंगे। संदीप ने बताया कि सुरेंद्र आपराधिक प्रवृत्ति का था, इसलिए वह खुलकर विरोध नहीं कर पा रहा था। लंबे समय से चल रहे मानसिक दबाव और अपमान के चलते उसने हत्या की योजना बना ली।


लोकेशन और CCTV से बचने की प्लानिंग
संदीप ने पुलिस से बचने के लिए पहले से तैयारी की थी। उसने अपना मोबाइल फोन रुड़की में छोड़ दिया, ताकि उसकी लोकेशन वहीं बनी रहे। इसके अलावा सीसीटीवी से बचने के लिए उसने सफेद हुडी जैकेट खरीदी। हालांकि हत्या के बाद वही जैकेट घटनास्थल पर छूट गई, जिसमें हरिद्वार से मंडावली तक का बस टिकट मिला। इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और आरोपी तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की।


यह भी पढ़ें- डिलीवरी बॉय बन गया बैड बॉय, महिला अफसर के साथ की बदमाशी, फिर पुलिस ने जो किया, आप कहेंगे- बढ़िया

advertisement image