Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 26 Dec 2025, 05:48 pm
मुरादाबाद के अगवानपुर इलाके की रहने वाली एक युवती के साथ साइबर अपराध और मानसिक उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है। युवती की शिकायत के मुताबिक, कांठ के बेगमपुरा निवासी सारिक ने पहले सोशल मीडिया के जरिए उससे दोस्ती की। बातचीत बढ़ी और दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। इसी दौरान आरोपी ने युवती की इंस्टाग्राम आईडी हैक कर ली। आरोप है कि उसने आईडी से युवती के निजी फोटो और वीडियो चोरी कर लिए और बाद में उन्हें एडिट कर अश्लील बना दिया। इसके बाद आरोपी ने इन वीडियो और फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देना शुरू कर दिया।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने धमकी देकर उसके साथ छेड़खानी भी की। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसे कुछ समय तक शांत रखा। युवती एक ऑनलाइन कंपनी में नौकरी करती थी, उसी दौरान इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी पहचान सारिक से हुई थी। शुरुआत में बातचीत सामान्य थी, लेकिन धीरे-धीरे आरोपी ने भरोसा जीतकर उसकी निजी जानकारी तक पहुंच बना ली। इसके बाद आईडी हैक कर आपत्तिजनक सामग्री तैयार की गई।
शादी का झांसा देकर किया मानसिक शोषण पीड़िता के अनुसार, 5 जून 2025 को आरोपी ने साफ तौर पर कहा कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। इस धमकी के चलते युवती काफी समय तक डर और दबाव में रही। आरोपी कभी शादी की बात करता, तो कभी धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा। युवती ने जब बार-बार शादी को लेकर स्पष्ट जवाब मांगा तो मंगलवार को आरोपी ने शादी से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की। पीड़िता का कहना है कि एडिट किए गए फोटो और वीडियो पूरी तरह फर्जी और आपत्तिजनक हैं, जिनका मकसद केवल उसे बदनाम करना और दबाव बनाना था। इस पूरे घटनाक्रम से वह मानसिक रूप से टूट गई थी, लेकिन अब न्याय की उम्मीद में पुलिस के पास पहुंची है।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जांच शुरू
सिविल लाइंस क्षेत्र में दर्ज कराई गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी सारिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि युवती की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है। आईटी एक्ट समेत संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि फोटो और वीडियो कहां-कहां शेयर किए गए या करने की कोशिश की गई। पुलिस का कहना है कि युवती को हरसंभव कानूनी मदद दी जाएगी। साथ ही साइबर सेल की मदद से इंस्टाग्राम आईडी हैक करने और डिजिटल सबूतों की तकनीकी जांच कराई जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि सोशल मीडिया के जरिए होने वाले अपराधों पर रोक लगाई जा सके।
यह भी पढ़ें- पारिवारिक विवाद में दामाद ने सास को मारी गोली, महिला की मौके पर ही मौत