Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 26 Dec 2025, 06:23 pm
कानपुर में गंगा बैराज पर हुए सनसनीखेज हादसे में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो बीटेक छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों छात्र रामा यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं। आरोप है कि नशे की हालत में कार चलाते हुए इन्होंने बैरिकेडिंग पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को रौंद दिया। इस घटना में दरोगा पूरन सिंह, चौकी प्रभारी संजय कुमार और होमगार्ड हरिकिशन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गिरफ्तार छात्रों की पहचान श्याम सुंदर (23) और अभिजीत चतुर्वेदी (22) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, घटना से पहले सभी आरोपी छात्रों ने गंगा बैराज से करीब एक किलोमीटर पहले एक ठेके से शराब खरीदी थी। इसके बाद सभी ने मिलकर शराब पी और हॉस्टल की ओर जाने लगे। इसी दौरान यह दर्दनाक घटना हो गई।
घायल दरोगा ने बताया आंखों देखा हाल
घायल दरोगा पूरन सिंह ने बताया कि 23 दिसंबर की शाम करीब 6:30 बजे गंगा बैराज रोड पर बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। पुलिस टीम दो हिस्सों में सड़क के दोनों ओर खड़ी थी। इसी दौरान नवाबगंज की ओर से एक काली ऑरा कार आती दिखाई दी। पहले कार धीमी रफ्तार में आई, जिससे लगा कि चालक बैरिकेडिंग पर रुक जाएगा, लेकिन अचानक चालक ने स्पीड बढ़ा दी और सीधे बैरिकेडिंग को टक्कर मार दी। दरोगा पूरन सिंह बैरिकेडिंग के नीचे दब गए, जबकि चौकी प्रभारी संजय कुमार और होमगार्ड हरिकिशन सड़क पर गिर पड़े। हरिकिशन के सिर से खून बहने लगा। आरोपी कार 110–120 की रफ्तार से मौके से फरार हो गई।
UPI पेमेंट से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
जॉइंट पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पांच टीमें लगाई गईं। जांच के दौरान शराब ठेके पर UPI से किए गए पेमेंट के जरिए अभिजीत तक पुलिस पहुंची। पूछताछ में सामने आया कि कार श्याम सुंदर चला रहा था, जबकि अभिजीत सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान ध्यान भटका और बैरिकेडिंग नजर नहीं आई। कार हिमांशु मिश्रा के पिता के नाम रजिस्टर्ड है और घटना के समय उसमें नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। मामले में गैर इरादतन हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। तीन अन्य आरोपी छात्रों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें- लड़की का इंस्टा हैक कर तस्वीरों के साथ की छेड़खानी, फिर करने लगा ब्लैकमेल, पुलिस ने दर्ज की FIR