Curated By:
shivnowup |
Hindi Now Uttar Pradesh • 22 Jan 2026, 02:45 pm
लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। ग्राम ईसापुर के पास तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से कक्षा-2 में पढ़ने वाले 8 वर्षीय छात्र उत्कर्ष राठौर की मौत हो गई। वह स्कूल से साइकिल से घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पूरे गांव में शोक का माहौल है।
स्कूल से घर लौटते समय हुआ हादसा
परिजनों के अनुसार, उत्कर्ष राठौर जेडएम कॉन्वेंट स्कूल, कहला में कक्षा-2 का छात्र था। बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह रोज की तरह साइकिल से घर के लिए निकला था। जब वह गांव ईसापुर के बाहर सड़क पर पहुंचा, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उत्कर्ष साइकिल समेत सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मलिहाबाद लेकर गए।
इलाज के दौरान रास्ते में तोड़ा दम
सीएचसी मलिहाबाद में डॉक्टरों ने बच्चे की हालत को गंभीर देखते हुए उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। परिजन एंबुलेंस के जरिए उत्कर्ष को ट्रॉमा सेंटर ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी मातम पसरा हुआ है और हर कोई इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पास से गुजरने वाली सड़क पर तेज रफ्तार वाहन अक्सर चलते रहते हैं, जिससे पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं।
बाइक चालक पर मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद मलिहाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर गांव के ही बाइक चालक सोनू के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूल समय के दौरान गांव के पास से गुजरने वाली सड़कों पर गति नियंत्रण और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे दर्दनाक हादसों को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें-पार्टी कर लौट रहे थे चार दोस्त, अचानक सामने आ गई मौत, दो को ले गई साथ