बर्थडे पार्टी में पावर स्टार को आया गुस्सा, कमेंटबाजी से नाराज एक्टर युवक पर भड़के, फिर बाउंसर्स ने सिखाया सबक

Curated By: shivnowup | Hindi Now Uttar Pradesh • 21 Jan 2026, 03:00 pm
news-banner

लखनऊ में भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह की बर्थडे पार्टी के दौरान पवन सिंह भीड़ के एक कमेंट पर भड़क गए। मंच से उतरने की कोशिश की। बाउंसर्स ने युवक को बाहर निकाला। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार मामला लखनऊ में आयोजित एक बर्थडे पार्टी का है, जहां मंच पर गाना गाते वक्त भीड़ से आए एक कमेंट पर पवन सिंह अचानक गुस्से में आ गए। हालात इतने बिगड़ गए कि वह माइक लेकर उस युवक की ओर बढ़ने लगे। मौके पर मौजूद लोगों और सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह उन्हें रोका। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


गुंजन सिंह की बर्थडे पार्टी में मचा हंगामा
यह घटना 20 जनवरी की बताई जा रही है। पवन सिंह लखनऊ में भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह की बर्थडे पार्टी में बतौर मेहमान पहुंचे थे। पार्टी के दौरान मंच पर पवन सिंह अपने हिट गानों से समां बांध रहे थे। इसी बीच भीड़ में मौजूद किसी युवक ने मंच की ओर से कुछ टिप्पणी कर दी। वीडियो में पवन सिंह यह कहते हुए सुनाई देते हैं कि “मैं आज कुछ अच्छा सुनने के मूड में हूं।” इसके बावजूद भीड़ से दोबारा कुछ कहा गया, जिससे पवन सिंह और ज्यादा नाराज हो गए।


माइक लेकर आगे बढ़े पवन सिंह, लोगों ने रोका
कमेंट से भड़के पवन सिंह माइक लेकर मंच से आगे की ओर बढ़ने लगे। उनके आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। वीडियो में पीछे से आवाज आती है—“भइया को रोको नहीं तो मार देंगे।” हालात बिगड़ते देख मंच के आसपास अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान पार्टी के आयोजक और भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह भी मंच से नीचे उतर आए और पवन सिंह को समझाकर पीछे ले गए।


बाउंसर्स ने युवक को बाहर निकाला
घटना के दौरान पीछे से यह भी आवाज सुनाई देती है कि “सब लोग कैमरा बंद कर लो।” इसके बाद बाउंसर्स ने उस युवक को घेर लिया, जिसने कथित तौर पर कमेंट किया था। युवक को पकड़कर बाहर ले जाया गया, इस दौरान हल्की धक्का-मुक्की भी हुई। वहीं पवन सिंह को सुरक्षाकर्मियों ने संभाल लिया और मामला शांत कराया गया।


महिमा सिंह की मौजूदगी भी बनी चर्चा का विषय
इस बर्थडे पार्टी में भोजपुरी एक्ट्रेस महिमा सिंह भी मौजूद थीं। वीडियो में वह मंच पर पवन सिंह के काफी करीब नजर आ रही हैं। हाल के दिनों में महिमा सिंह और पवन सिंह के रिश्ते को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही हैं। दोनों साथ में एक फिल्म और गाने को लेकर भी सुर्खियों में हैं।


तीसरी शादी की चर्चाओं के बीच फिर चर्चा में आए पवन सिंह
कुछ दिन पहले 5 जनवरी को पवन सिंह के जन्मदिन पर उनकी पत्नी ज्योति सिंह द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो के बाद उनकी तीसरी शादी की चर्चाएं तेज हो गई थीं। अब लखनऊ की इस घटना ने एक बार फिर पवन सिंह को सुर्खियों में ला दिया है। वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।


यह भी पढ़ें- फोनपे का आईपीओ जल्द, सेबी की मिली मंजूरी, 12 हजार करोड़ के साथ बाजार में उतरेगी कंपनी, आप भी जान लें पूरा अपडेट

advertisement image