Curated By:
shivnowup |
Hindi Now Uttar Pradesh • 21 Jan 2026, 01:09 pm
प्रयागराज में बुधवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सेना का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट अचानक हवा में डगमगाने के बाद शहर के बीचोंबीच तालाब में जा गिरा। हादसा केपी कॉलेज के पीछे हुआ, जहां आसपास रिहायशी इलाका और शैक्षणिक संस्थान मौजूद हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए तीन लोगों को तालाब से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि एयरक्राफ्ट में कुल कितने लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गईं। प्रशासनिक अधिकारी हालात का जायजा ले रहे हैं और पूरे इलाके को सुरक्षा की दृष्टि से घेर लिया गया है। सेना और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीमें मामले की जांच में जुट गई हैं।
अचानक डगमगाया एयरक्राफ्ट, तालाब में जा गिरा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट सामान्य उड़ान पर था, तभी अचानक वह असंतुलित होता नजर आया। कुछ ही पलों में तेज आवाज के साथ वह नीचे की ओर गिरता दिखा और सीधे तालाब में जा समाया। हादसे के समय आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। केपी कॉलेज के पास स्कूल परिसर होने के कारण बच्चे भी मौके पर मौजूद थे, जो उस समय प्रैक्टिकल परीक्षा दे रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद शाबिर ने बताया कि उन्होंने तेज आवाज के साथ लाल रंग का सिग्नल देखा। कुछ ही मिनटों बाद पैराशूट खुलते दिखाई दिए और एयरक्राफ्ट तालाब में गिर गया। उन्होंने बताया कि अब तक तीन लोगों को बाहर निकाला गया है, जो सभी वर्दी में थे। इस पूरी घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया।
स्थानीय लोगों ने दिखाया साहस, तीन को बचाया
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बिना समय गंवाए बचाव कार्य शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी पदम सिंह के मुताबिक, स्कूल कैंपस में मौजूद लोगों ने रॉकेट जैसी आवाज सुनी और दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। वहां कुछ लोग तालाब और दलदल में फंसे हुए थे। उन्होंने बताया कि कई लोग तालाब में कूद पड़े और मिलकर तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। स्थानीय लोगों की तत्परता से बड़ा नुकसान टल गया। रेस्क्यू टीम के पहुंचने से पहले ही घायलों को तालाब से बाहर निकाल लिया गया था, जिसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया।
जांच में जुटी सेना और प्रशासन
प्रशासन ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही सभी संबंधित एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया था। फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। सेना की ओर से भी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल एयरक्राफ्ट के गिरने के कारणों को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और जांच पूरी होने तक संयम बनाए रखने की अपील की है।