पार्टी कर लौट रहे थे चार दोस्त, अचानक सामने आ गई मौत, दो को ले गई साथ

Curated By: shivnowup | Hindi Now Uttar Pradesh • 21 Jan 2026, 05:15 pm
news-banner

कानपुर के पनकी रोड पर तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। पार्टी से लौट रहे बी-फार्मा के दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा CCTV में कैद हुआ, पुलिस जांच में जुटी है।

कानपुर में मंगलवार आधी रात के बाद एक भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। पार्टी से लौट रहे चार दोस्तों की कार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पनकी रोड पर बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्विफ्ट डिजायर कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार बी-फार्मा के दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।


CCTV में कैद हुआ हादसा, तेज रफ्तार बनी वजह
घटना स्थल के पास लगे CCTV कैमरों में पूरी दुर्घटना रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कार तेज रफ्तार में पनकी की ओर से कल्याणपुर की तरफ आ रही थी। पनकी नहर पार करने के कुछ ही देर बाद कार का संतुलन बिगड़ा और वह सीधे सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि कार की स्पीड काफी ज्यादा थी, जिससे चालक नियंत्रण नहीं रख सका। फुटेज के आधार पर पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं सड़क की स्थिति या मोड़ भी हादसे की वजह तो नहीं बने।


मौके पर एक की मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे में कार चला रहे प्रथम पांडेय (24) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आगे बैठे आकाश यादव (25) ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। दोनों मृतक बी-फार्मा के छात्र बताए जा रहे हैं। कार में पीछे बैठे आर्यन यादव और सत्यम पाल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की हालत नाजुक लेकिन स्थिर बताई जा रही है। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों और घायलों के परिजन कानपुर पहुंच गए, जहां अस्पताल और थाने में मातम का माहौल नजर आया।


कन्नौज से पार्टी में आए थे दोस्त, लौटते वक्त हुआ हादसा
पुलिस पूछताछ में घायल आर्यन यादव ने बताया कि चारों दोस्त कन्नौज के रहने वाले हैं और नारायणा इलाके में पढ़ने वाले अपने एक मित्र से मिलने कानपुर आए थे। सभी ने साथ में होटल में खाना खाया और फिर एक ही कार से वापस लौट रहे थे। कार पनकी के महावीर पुरम निवासी कृष्ण मोहन के नाम रजिस्टर्ड है। आवास विकास-3 के पास पहुंचते ही अचानक कार अनियंत्रित हो गई और यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और CCTV फुटेज के साथ तकनीकी पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है।


यह भी पढ़ें- BREAKING: यूपी में बहुत बड़ा हादसा, सेना का एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त, तालाब में गिरा, फटाफट जान लें पूरा घटनाक्रम

advertisement image