जिम में बॉडी दिखाकर लड़कियों को करते थे इंप्रेस, फिर दोस्ती कर करते थे कांड, हकीकत जान माथा पकड़ लेंगे आप

Curated By: shivnowup | Hindi Now Uttar Pradesh • 21 Jan 2026, 06:15 pm
news-banner

मिर्जापुर में जिम के नाम पर युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन और ब्लैकमेलिंग के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीन सगे भाई और उनके बहनोई पर मामला दर्ज कर चार जिम सील किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शहर के नामी जिमों में वर्कआउट करने आने वाली युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस ने दो युवतियों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन सगे भाई और एक उनका बहनोई शामिल है। पुलिस ने आरोपियों द्वारा संचालित चार जिमों को भी सील कर दिया है।


जिम ट्रेनर पर दोस्ती के बहाने फंसाने का आरोप
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के महुवरिया और कटरा कोतवाली क्षेत्र के नरघाट व बेलतर इलाके में संचालित KGN जिम से जुड़ा है। पीड़ित युवतियों का आरोप है कि वे नियमित रूप से KGN जिम में एक्सरसाइज करने जाती थीं। इसी दौरान जिम संचालक और ट्रेनर उनसे पहले दोस्ती करते थे। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ाकर उन्हें अपने प्रेमजाल में फंसाया गया। आरोप है कि इसके बाद उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मानसिक दबाव बनाया गया। पीड़िताओं ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उनके निजी वीडियो और फोटो बनाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया गया। आरोप है कि इस दौरान उनसे पैसे की मांग भी की गई और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।


अश्लील वीडियो बनाकर वसूली का आरोप
शिकायत में यह भी कहा गया है कि जिम संचालक और उसके साथी युवतियों से छेड़छाड़ करते थे और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी देते थे। इसी डर के कारण कई बार युवतियां चुप रहीं, लेकिन आखिरकार दो पीड़िताओं ने हिम्मत कर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू की और गहन पड़ताल के बाद आरोप सही पाए जाने पर सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।


चार जिम सील, चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए KGN जिम वन, टू और थ्री के साथ-साथ सहयोगी द्वारा संचालित आयरन फायर जिम को सील कर दिया है। इस मामले में मोहम्मद शेख अली आलम, फैजल खान, जहीर और शादाब को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी प्रक्रिया की जा रही है।


पुलिस का बयान
मिर्जापुर के अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह ने बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली दो युवतियों ने अलग-अलग तहरीर दी थी। जांच में सामने आया कि जिम संचालक और ट्रेनर युवतियों से दोस्ती कर उन्हें बरगलाने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का प्रयास करते थे। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और यदि अन्य पीड़ित सामने आते हैं, तो कार्रवाई और भी आगे बढ़ाई जाएगी।


यह भी पढ़ें- यूपी में खौफनाक हत्याकांड, सरकारी अमीन ने पूरे परिवार को मार डाला, फिर खुद को मार ली गोली, पूरा मामला जान दंग रह जाएंगे आप!

advertisement image