Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 03 Sep 2025, 02:17 pm
यूपी पुलिस प्रदेश में अपराधियों का खात्मा करने में लगी है। यही वजह है कि प्रदेशभर में रोजाना मुठभेड़ की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा खबर सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज से आई है। यहां पुलिस ने रेप के एक आरोपी को भयानक सजा दी है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी को लंगड़ा कर दिया है। घटना के बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने तीन साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। इस मामले में वह लंबे समय से फरार चल रहा था। इस मामले में उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। बुधवार को पुलिस को इनामी बदमाश अनुप पटेल को लेकर गुप्त सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी की और मुठभेड़ में घायल होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया। घायल आरोपी को उपचार के लिए सीएचसी रॉबर्ट्सगंज में भर्ती कराया गया है।
आरोपी ने तीन साल की बच्ची को बनाया था हवस का शिकार
29 अगस्त को थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में तीन वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की वारदात ने इलाके को दहला दिया था। जांच में रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के कुसी गांव निवासी आरोपी अनुप पटेल का नाम सामने आया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई और लगातार दबिश दी जा रही थी। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। बुधवार भोर करीब डेढ़ बजे पुलिस को सूचना मिली कि अनुप पटेल मारकुण्डी इको प्वाइंट के पास छिपा हुआ है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें अनुप पटेल के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। तुरंत ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।
आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके कब्जे से एक देशी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और घटना के बाद से ही पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी। मुठभेड़ में घायल होने के बाद आखिरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसकी गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता, अपराध निरीक्षक माधव सिंह, चौकी प्रभारी संजय सिंह समेत कई उपनिरीक्षक और पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- ऐसी क्या परेशानी कि नायब तहसीलदार ने खुद को मारी गोली? जानें पूरा मामला