Curated By:
shivnowup |
Hindi Now Uttar Pradesh • 22 Jan 2026, 05:56 pm
यूपी के प्रतापगढ़ जिले से एक बार फिर हैरान करने वाली चोरी की घटना सामने आई है। दरअसल यहां बाघराय थाना क्षेत्र के बेधन गोपालपुर गांव में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है और एक फिर ज्ञानेंद्र शुक्ला के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। हैरानी की बात यह करीब 20 दिन पहले भी ज्ञानेंद्र समेत उनके दो सगे भाइयों के घरों में एक साथ चोरी की वारदात हो चुकी थी। पुलिस की शिथिल कार्रवाई से चोर दोबारा वारदात को अंजाम देने में सफल रहे। इस घटना के बाद न सिर्फ गांव में दहशत का माहौल है, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
एक ही रात, तीन घर और लाखों की चोरी
बताया जा रहा है कि 28 दिसंबर की रात चोर पूरी प्लानिंग के साथ देर रात गांव में दाखिल हुए। तीनों सगे भाइयों के घर अगल-बगल स्थित हैं, इसके बावजूद चोरों ने बिना किसी डर के वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने पहले घरों के दरवाजे काटे और फिर अंदर घुसकर अलमारियों को भी काट डाला। अलमारियों में रखी तिजोरियों कीमती जेवरात और नकदी निकाल ली गई। इस दौरान लाखों रुपये की ज्वेलरी के साथ करीब 45 लाख रुपये की नकदी चोरी होने की बात सामने आ रही है। पूरी वारदात इतनी सफाई से की गई कि घर में सो रहे परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लगी।
सुबह मचा हड़कंप, पुलिस पर उठे सवाल
सुबह जब परिवार के लोग जागे और कमरों का हाल देखा तो उनके होश उड़ गए। टूटे दरवाजे, कटी अलमारियां और बिखरा सामान देखकर गांव में हड़कंप मच गया। पीड़ित परिवार ने तुरंत बाघराय थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि 20 दिन पहले भी इन्हीं घरों में चोरी हुई थी, लेकिन न तो चोर पकड़े गए और न ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। अब एक बार फिर उसी जगह चोरी होना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है।
ग्रामीणों में दहशत, सुरक्षा की मांग
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पूरे गांव में डर का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे बार-बार एक ही गांव और एक ही परिवार को निशाना बना रहे हैं। लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात में गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ का बेधन गोपालपुर गांव, चोरों ने कर दिया ऐसा कांड, अब पुलिस भी माथा पकड़कर बैठी, मामला जान दंग रह जाएंगे आप!