Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 12 Aug 2025, 03:57 pm
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक नहीं, बल्कि कई सीटों पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की जा रही है और यह नेशनल लेवल पर सुनियोजित तरीके से हो रहा है। बिहार की अपडेटेड वोटर लिस्ट में 124 साल की ‘फर्स्ट टाइम’ वोटर मिंता देवी के मामले पर उन्होंने कहा कि ऐसे अनगिनत मामले हैं और अब हमारे पास इसके सबूत भी हैं। राहुल के मुताबिक संविधान की नींव 'एक व्यक्ति, एक वोट' है और चुनाव आयोग का कर्तव्य है कि इसे लागू करे, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि पिक्चर अभी बाकी है। अभी बहुत कुछ सामने आएगा।
संसद में भी इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रियंका गांधी समेत इंडिया ब्लॉक के सांसद मिंता देवी की तस्वीर और नाम वाली टीशर्ट पहनकर संसद पहुंचे। विपक्ष का दावा है कि मिंता देवी बिहार चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट में 124 साल की पहली बार वोट देने वाली मतदाता के रूप में दर्ज हैं। लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई इस हंगामे के कारण चल नहीं पाई।
इससे पहले सोमवार को वोटर वेरिफिकेशन और कथित वोट चोरी के आरोपों को लेकर विपक्ष के 300 सांसदों ने संसद से चुनाव आयोग कार्यालय तक मार्च किया था। इसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल थे। मार्च के दौरान पुलिस ने राहुल, प्रियंका और अन्य नेताओं को हिरासत में लिया। राहुल ने कहा कि यह संविधान बचाने और 'एक व्यक्ति-एक वोट' के सिद्धांत की लड़ाई है, जबकि प्रियंका गांधी ने सरकार को 'डरी हुई और कायर' बताया। मार्च के दौरान अखिलेश यादव ने बैरिकेडिंग फांदने की कोशिश की, जबकि कई सांसद सड़क पर बैठकर 'वोट चोर गद्दी छोड़' के नारे लगाने लगे। इस दौरान टीएमसी सांसद मिताली बाग और महुआ मोइत्रा की तबीयत बिगड़ गई।
राहुल गांधी ने इससे पहले 7 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी आरोप लगाए थे कि चुनाव आयोग ने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव चुराए हैं। उन्होंने 1 घंटे 11 मिनट का 22 पेज का प्रेजेंटेशन दिया, जिसमें कर्नाटक की वोटर लिस्ट दिखाते हुए कहा कि उसमें संदिग्ध वोटर मौजूद हैं। कई वोटर्स के नाम कई अलग-अलग राज्यों में दर्ज हैं। राहुल के मुताबिक महाराष्ट्र के नतीजों के बाद यह संदेह पुख्ता हुआ कि चुनाव में धांधली हुई है। उनका कहना था कि मशीन-रीडेबल वोटर लिस्ट न देना इस बात का सबूत है कि चुनाव आयोग ने भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र के चुनाव में गड़बड़ी की।
यह भी पढ़ें- अब बिहार के डिप्टी सीएम के साथ खेला, तेजस्वी ने कर दिया खुलासा, जानें चौंकाने वाला मामला