Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 30 Oct 2025, 12:54 pm
उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों में लंबे समय से अटकी भर्ती प्रक्रिया अब आगे बढ़ने जा रही है। हाईकोर्ट में मामला निस्तारित होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक पदों पर चयन के लिए सफल अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। विभाग ने बताया कि 1262 सहायक अध्यापक और 255 प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इससे चार साल से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है।
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि एडेड जूनियर हाईस्कूलों के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक चयन परीक्षा 2021 की संशोधित परिणाम सूची 6 सितंबर 2022 को जारी की गई थी। अब इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी 15 नवंबर से 5 दिसंबर तक निर्धारित वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र का प्रारूप, दिशा-निर्देश, समय-सारिणी और अन्य जानकारी 3 नवंबर से वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि आवेदन केवल वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार ही मान्य होंगे।
गौरतलब है कि 2021 में आयोजित परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद कई अभ्यर्थियों ने इसे हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने और अदालत द्वारा निर्णय दिए जाने के बाद अब विभाग ने भर्ती प्रक्रिया को दोबारा शुरू किया है। इससे हजारों अभ्यर्थियों को उम्मीद की नई किरण दिखाई दी है। वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में 31 मार्च 2026 तक के संभावित खाली पदों की जानकारी सभी जिलों से मांगी है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने निर्देश दिए हैं कि जिलों से मिलने वाले सभी खाली पदों को एकीकृत कर चयन आयोग को अधियाचन के रूप में भेजा जाएगा, ताकि समय रहते सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक जिले से दो दिन के भीतर प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया जाए कि सभी सीधी भर्ती योग्य रिक्त पद अधियाचन में शामिल कर लिए गए हैं। इस कवायद के साथ सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के एडेड स्कूलों में शिक्षकों की कमी जल्द पूरी की जा सके और शैक्षिक सत्र 2026 से पहले नए अध्यापक अपनी सेवाएं दे सकें।
यह भी पढ़ें- इस बार सीएम योगी ने की बुंदेलखंड के लिए बड़ी घोषणा, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बहुत कुछ, जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप!