अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप आज से, 22 दिन में 41 मुकाबले, छठवीं बार भारत के जीतने की क्या है संभावना, इंडिया-पाक मैच होगा या नहींं?

Curated By: shivnowup | Hindi Now Uttar Pradesh • 15 Jan 2026, 01:34 pm
news-banner

अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 आज से जिम्बाब्वे और नामीबिया में शुरू हुआ। 16 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी। भारत छठा खिताब जीतने की कोशिश करेगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया मौजूदा चैंपियन है।

अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 का 16वां संस्करण आज से शुरू हो गया है। यह टूर्नामेंट 15 जनवरी से 6 फरवरी तक दो अफ्रीकी देशों जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाएगा। 22 दिनों तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में कुल 16 टीमें खिताब के लिए मैदान में उतरेंगी और कुल 41 मुकाबले खेले जाएंगे। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया जहां अपने खिताब का बचाव करेगा, वहीं भारत सबसे ज्यादा पांच बार ट्रॉफी जीतने वाली टीम होने के नाते छठा खिताब अपने नाम करने के इरादे से उतरा है। युवा खिलाड़ियों के लिए यह टूर्नामेंट अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित करने का बड़ा मौका माना जा रहा है।


भारत-अमेरिका मुकाबले से टूर्नामेंट का आगाज
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का पहला मुकाबला आज 15 जनवरी को भारत और अमेरिका के बीच खेला जाएगा। यह मैच जिम्बाब्वे के बुलावायो स्थित क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में होगा। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होंगे, जबकि भारतीय समय के अनुसार मैच दोपहर 1 बजे से खेले जाएंगे। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में संतुलित और मजबूत स्क्वॉड के साथ उतरी है। हाल के वर्षों में अंडर-19 स्तर पर भारत का प्रदर्शन लगातार प्रभावशाली रहा है, जिससे फैंस को टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। अमेरिका जैसी उभरती टीम के खिलाफ पहला मैच भारत के लिए आत्मविश्वास हासिल करने का सुनहरा अवसर माना जा रहा है।


ग्रुप स्टेज और सुपर सिक्स का फॉर्मेट
टूर्नामेंट की शुरुआत ग्रुप स्टेज से होगी, जिसमें 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। हर टीम अपने ग्रुप की बाकी तीन टीमों से एक-एक मैच खेलेगी। ग्रुप स्टेज के बाद हर ग्रुप की टॉप-3 टीमें यानी कुल 12 टीमें सुपर सिक्स स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी, जबकि चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को प्लेसमेंट मैच खेलने होंगे। सुपर सिक्स चरण में 12 टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया जाएगा। ग्रुप-ए और ग्रुप-डी की टॉप-3 टीमें एक ग्रुप बनाएंगी, जबकि ग्रुप-बी और ग्रुप-सी की टॉप-3 टीमें दूसरे ग्रुप में होंगी।


पॉइंट्स सिस्टम और फाइनल तक का सफर
सुपर सिक्स स्टेज की सबसे खास बात यह है कि ग्रुप स्टेज में जिन टीमों को हराकर कोई टीम आगे बढ़ती है, उनके खिलाफ हासिल किए गए पॉइंट्स सुपर सिक्स में भी जोड़े जाएंगे। इससे हर मुकाबले की अहमियत काफी बढ़ जाती है। सुपर सिक्स के बाद दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। इसके बाद जीतने वाली दो टीमें 6 फरवरी को हरारे में खेले जाने वाले फाइनल में आमने-सामने होंगी। जिम्बाब्वे और नामीबिया की पिचें तेज गेंदबाजों को मदद देने के लिए जानी जाती हैं, जिससे टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।


यह भी पढ़ें- आज WPL का आठवां मुकाबला, इस सीजन में पहली बार MI से भिड़ेगी UPW, अपनी पहली जीत के लिए जी-जान से खेलेगी यूपी

advertisement image