कानपुर में शोहदों की गंदी हरकत, वाटर पार्क घूमने आईं दो सगी बहनों के साथ जो किया, जानकर आप भी कहेंगे- शर्मनाक!

Curated By: shivnowup | Hindi Now Uttar Pradesh • 15 Jan 2026, 03:24 pm
news-banner

कानपुर के वाटर पार्क में सगी बहनों से 8-10 युवकों ने छेड़छाड़ की। दुपट्टा खींचकर तेजाब डालने की धमकी दी गई। विरोध पर आरोपी कार से फरार हो गए। पुलिस CCTV के आधार पर जांच कर रही है।

कानपुर में शोहदों की दबंगई का एक गंभीर मामला सामने आया है। वाटर पार्क घूमने पहुंचीं सगी बहनों के साथ 8 से 10 युवकों ने सरेआम छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपियों ने युवती का दुपट्टा खींच लिया और तेजाब डालने व वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। घटना के समय पार्क में मौजूद अन्य लोग जब आगे आए तो आरोपी धमकाते हुए कार में बैठकर फरार हो गए। घर लौटने के बाद डरी-सहमी बहनों ने पूरी घटना परिजनों को बताई, जिसके बाद उनकी मां ने नौबस्ता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


वाटर पार्क में झुंड बनाकर बैठे थे आरोपी
तौधकपुर दीनदयालपुरम क्षेत्र की रहने वाली पीड़िताओं की मां के अनुसार, मंगलवार को उनकी 19 वर्षीय और 14 वर्षीय दो बेटियां अपने पांच छोटे भाई-बहनों के साथ आवास विकास हंसपुरम स्थित वाटर पार्क घूमने गई थीं। सभी बच्चे पार्क में घूम रहे थे, तभी वहां पहले से मौजूद 8 से 10 युवक झुंड बनाकर बैठे थे। बेटियों को देखते ही युवकों ने अश्लील टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं और गंदे इशारे किए। शुरुआत में बेटियों ने उनकी हरकतों को नजरअंदाज कर दिया और बच्चों के साथ पार्क में घूमती रहीं। लेकिन कुछ ही देर बाद आरोपी युवतियों के पीछे-पीछे चलने लगे। जब बेटियों ने इसका विरोध किया तो युवक गाली-गलौज पर उतर आए और माहौल और ज्यादा डरावना हो गया।


विरोध पर दुपट्टा खींचा, तेजाब डालने की धमकी
मां ने बताया कि जब बेटियां आरोपियों की हरकतों से डरकर पार्क में तैनात सुरक्षा गार्ड से शिकायत करने के लिए आगे बढ़ीं, तो युवक और भड़क गए। आरोपियों ने बड़ी बेटी के गले से दुपट्टा खींच लिया और तेजाब डालने की धमकी दी। इस दौरान छोटी बेटी ने दुपट्टा खींचने वाले आरोपी का हाथ पकड़ने की कोशिश की, तो एक अन्य युवक ने उसे जोर से धक्का दे दिया, जिससे वह दूर जाकर गिर पड़ी। इस घटना से बेटियां और उनके साथ आए छोटे बच्चे बुरी तरह घबरा गए। इसके बाद बेटियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर पार्क में मौजूद अन्य लोग मौके पर पहुंचे और आरोपियों की हरकतों का विरोध किया।


कार से फरार हुए आरोपी, CCTV खंगाल रही पुलिस
लोगों के विरोध को देख आरोपी धमकी देते हुए पार्क से बाहर निकले और कार में बैठकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद डरी-सहमी बेटियां और बच्चे तुरंत घर पहुंचे और परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद बुधवार रात पीड़िताओं की मां ने नौबस्ता थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। नौबस्ता थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि घटना के समय अंधेरा होने के कारण कार का नंबर ट्रेस नहीं हो सका है। हालांकि, आसपास लगे अन्य CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


यह भी पढ़ें- कानपुर में गैंगरेप पीड़िता के भाई को धमकी, कहा- दरोगा जी की नौकरी से खेलोगे तो सात जन्मों तक रोना पड़ेगा

advertisement image