यूपी में दर्दनाक हादसे से हिल गया हर कोई, लोडर ने बाइक सवारों को ऐसा रौंदा, हाथ से समेटना पड़ा लाशों के टुकड़े

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 26 Dec 2025, 04:04 pm
news-banner

वाराणसी-आजमगढ़ हाईवे पर घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार लोडर की टक्कर से बाइक सवार जीजा-साले की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में दोनों के शव क्षत-विक्षत हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

वाराणसी-आजमगढ़ हाईवे पर गुरुवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। चोलापुर थाना क्षेत्र में घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवार जीजा-साले को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि दोनों के शव टुकड़ों में बंटकर सड़क पर बिखर गए। टक्कर के बाद चालक लोडर लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क पर पड़े शवों के टुकड़ों को समेटकर पॉलिथीन में भरवाया और मोर्चरी भिजवाया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे, जहां का मंजर देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं।


मृतकों की पहचान जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र निवासी नितीश राजभर (40) और उसके साले दीपक राजभर (28) के रूप में हुई। नितीश अपनी ससुराल जगदीशपुर, चोलापुर आए हुए थे। गुरुवार रात करीब 10 बजे दोनों बाइक से बाजार गए थे और लौटते समय हादसे का शिकार हो गए।


पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा

बताया गया कि घर लौटते समय बाइक में पेट्रोल कम होने पर दीपक ने टिसौरा पेट्रोल पंप की ओर बाइक मोड़ी। जैसे ही बाइक पेट्रोल पंप के पास मुड़ी, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों युवक लोडर में फंसकर पहियों के नीचे आ गए। चालक दोनों को रौंदते हुए फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने जब दोनों को तड़पते देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बाइक, मोबाइल और दस्तावेजों के आधार पर पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई।


शादी की तैयारी में था साला, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

परिजनों ने बताया कि दीपक राजभर अविवाहित था और उसकी शादी की तैयारी चल रही थी। वह दानगंज बाजार में एक दुकान पर काम करता था। जीजा से उसका गहरा लगाव था, इसी वजह से वह काम छोड़कर उनके साथ बाजार चला गया था। एक साथ जीजा-साले की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। नितीश के परिजन चंदवक से कोहरे के कारण देर रात रवाना नहीं हो सके और भोर तक मौके पर पहुंचे।


कोहरे में कई हादसे, एक और युवक की मौत

घने कोहरे के कारण वाराणसी में 25 दिसंबर की रात कई सड़क हादसे हुए। फुलवरिया ओवरब्रिज पर स्कॉर्पियो, स्कोडा कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ट्रॉमा सेंटर बीएचयू ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। देर रात तक उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस सभी मामलों की जांच में जुटी है।


यह भी पढ़ें- आधार कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, अब खुद से करेंगे ये काम, जानकर दिल खुश हो जाएगा

advertisement image