नए साल से पहले वृंदावन में आस्था का सैलाब, बांकेबिहारी मंदिर में बेकाबू भीड़, सुरक्षकर्मियों की बढ़ी चिंता

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 31 Dec 2025, 02:24 pm
news-banner

नए साल से पहले वृंदावन के श्रीबांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। दर्शन के दौरान धक्का-मुक्की की स्थिति बनी। प्रेम मंदिर और इस्कॉन मंदिर में भी आस्था का सैलाब देखने को मिला, प्रशासन अलर्ट मोड में रहा।

नए साल से पहले भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए वृंदावन में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रीबांकेबिहारी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ पहुंचने लगी। तड़के दर्शन खुलते ही मंदिर के बाहर लंबी कतारें लग गईं, जो मंदिर परिसर से निकलकर आसपास की गलियों तक फैल गईं। श्रद्धालुओं की संख्या इतनी अधिक थी कि मंदिर के भीतर दर्शन के दौरान कई बार धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई।


भीड़ के दबाव में श्रद्धालुओं को काफी मशक्कत के बाद दर्शन मिल पाए। कई भक्तों का कहना था कि नए साल से पहले ठाकुरजी के दर्शन की चाह में वे रात से ही लाइन में लगे हुए थे। जैसे-जैसे सुबह चढ़ती गई, हालात और चुनौतीपूर्ण होते चले गए। मंदिर के अंदर और बाहर श्रद्धालुओं की आवाजाही थमने का नाम नहीं ले रही थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन और मंदिर सेवायत लगातार प्रयास करते नजर आए, लेकिन भक्तों की संख्या के आगे व्यवस्थाएं कम पड़ती दिखीं।


बांकेबिहारी मंदिर में धक्का-मुक्की, प्रशासन के छूटे पसीने

सुबह के समय श्रीबांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के दौरान कई बार भीड़ अनियंत्रित होती नजर आई। श्रद्धालुओं के दबाव के चलते मंदिर के भीतर सुरक्षा व्यवस्था संभालना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गया। भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग की गई थी, लेकिन लगातार बढ़ रही संख्या के कारण व्यवस्था चरमराती दिखी। मंदिर सेवायतों और पुलिसकर्मियों को बार-बार श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने की अपील करनी पड़ी। कई बार धक्का-मुक्की की स्थिति बनने से बुजुर्गों और महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, किसी बड़े हादसे की सूचना नहीं है। प्रशासन का कहना है कि अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर स्थिति पर नजर रखी जा रही है, ताकि दर्शन व्यवस्था सुचारु बनी रहे।


प्रेम मंदिर और इस्कॉन में भी उमड़ा श्रद्धा का जनसमुद्र

श्रीबांकेबिहारी मंदिर के साथ-साथ प्रेम मंदिर और इस्कॉन मंदिर में भी नए साल से पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। प्रेम मंदिर में भव्य रोशनी और आकर्षक साज-सज्जा के बीच लंबी कतारें लगी रहीं। श्रद्धालु शांत वातावरण में दर्शन के लिए इंतजार करते नजर आए। वहीं इस्कॉन मंदिर में कीर्तन और भजन के साथ नए साल के स्वागत की तैयारियां दिखाई दीं। बड़ी संख्या में भक्तों ने सामूहिक रूप से भजन-कीर्तन में भाग लिया। प्रशासन के मुताबिक, नए साल के मौके पर लाखों श्रद्धालुओं के वृंदावन पहुंचने की संभावना है। यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन लागू किए गए हैं और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, इसके बावजूद मंदिरों के आसपास जाम की स्थिति बनी रही।


यह भी पढ़ें- अयोध्या में आज ये बड़ा धार्मिक कार्यक्रम, शामिल होंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी के साथ करेंगे ध्वजारोहण

advertisement image