Curated By:
shivnowup |
Hindi Now Uttar Pradesh • 15 Jan 2026, 01:22 pm
WPL-2026 का आठवां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस (MI) और यूपी वॉरियर्स (UPW) के बीच खेला जाएगा। यह रोमांचक मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें इस सीजन पहली बार आमने-सामने होंगी। मौजूदा फॉर्म की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने अब तक खेले गए 3 मुकाबलों में से 2 में जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, यूपी वॉरियर्स का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है और टीम को अपने पिछले दोनों मैचों में हार झेलनी पड़ी है। पॉइंट्स टेबल में मुंबई दूसरे स्थान पर है, जबकि यूपी वॉरियर्स पांचवें और आखिरी पायदान पर मौजूद है।
हेड टू हेड में मुंबई इंडियंस का दबदबा
अगर दोनों टीमों के आपसी रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यहां भी मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी नजर आता है। अब तक MI और UPW के बीच कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से मुंबई ने 5 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि यूपी वॉरियर्स को सिर्फ 2 मुकाबलों में सफलता मिली है। इस आंकड़े से साफ है कि मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन और मौकों पर यूपी के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया है। हालांकि, यूपी वॉरियर्स के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है, क्योंकि यहां जीत से न सिर्फ टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि पॉइंट्स टेबल में भी वापसी की उम्मीद जगेगी।
हरमनप्रीत कौर की फॉर्म MI की सबसे बड़ी ताकत
WPL-2026 में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी की कमान कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। उन्होंने अब तक खेले गए 3 मैचों में 165 रन बनाए हैं, जिसमें नाबाद 74 रन की शानदार पारी भी शामिल है। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े हैं और फिलहाल वह टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर बनी हुई हैं। गेंदबाजी में अमीलिया कर ने भी टीम को मजबूती दी है। उन्होंने 3 मुकाबलों में 6 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया है। मुंबई की मजबूत बल्लेबाजी और संतुलित गेंदबाजी उसे इस मुकाबले में फेवरेट बनाती है।
UPW को लिचफील्ड और एक्लेस्टोन से उम्मीदें
यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी में इस सीजन फीबी लिचफील्ड सबसे ज्यादा प्रभावशाली रही हैं। उन्होंने 2 मैचों में 98 रन बनाए हैं, जिसमें 78 रन की दमदार पारी शामिल है। गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन पर टीम की बड़ी जिम्मेदारी होगी। हालांकि, अब तक वह सिर्फ 2 विकेट ही ले सकी हैं, लेकिन बड़े मैचों में उनका अनुभव यूपी के काम आ सकता है। डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। यहां तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिल सकती है, जबकि रात के मैच में ओस अहम भूमिका निभा सकती है। मौसम साफ रहेगा और तापमान 31 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- WPL ऑक्शन में यूपी की इस महिला क्रेकेटर की बल्ले-बल्ले, जानकर आप भी हो जाएंगे खुश!