Curated By:
shivnowup |
Hindi Now Uttar Pradesh • 17 Jan 2026, 10:58 am
उत्तर प्रदेश में कोहरे का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। सुबह देर से धूप निकलने और घने कोहरे के कारण लोगों को कड़ाके की ठंड और गलन का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में कोहरे की तीव्रता और बढ़ने की संभावना है। कई इलाकों में सुबह के समय दृश्यता शून्य तक पहुंच गई, जिससे जनजीवन के साथ-साथ सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित हुआ।
घने कोहरे से ठिठुरन बढ़ी, दृश्यता शून्य तक पहुंची
प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। मुरादाबाद, प्रयागराज, श्रावस्ती और बरेली में दृश्यता शून्य दर्ज की गई, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी हुई। हरदोई में दृश्यता 30 मीटर, फतेहगढ़ और बहराइच में 40 मीटर, जबकि अलीगढ़, मुजफ्फरनगर और मेरठ में 50 मीटर रही। कोहरे के कारण सुबह के समय सड़कों पर रफ्तार थम सी गई और लोगों को ऑफिस व स्कूल पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। देर से धूप निकलने की वजह से पूरे दिन ठंड का असर बना रहा और सुबह-शाम गलन ज्यादा महसूस की गई।
न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी, फिर भी ठंड का असर कायम
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, न्यूनतम तापमान में आंशिक बढ़ोतरी का दौर जारी है, लेकिन कोहरे की वजह से ठंड का अहसास कम नहीं हो रहा। प्रदेश के लगभग 75 प्रतिशत जिलों में कोहरा घना रहने का अनुमान है। वैज्ञानिकों का कहना है कि जहां धूप देर से निकल रही है, वहां ठंड ज्यादा महसूस होगी। यही कारण है कि तापमान में मामूली बढ़ोतरी के बावजूद लोग ठिठुरन महसूस कर रहे हैं। खासतौर पर सुबह और देर शाम को ठंड का असर ज्यादा देखा जा रहा है।
इन जिलों में सबसे कम तापमान, यहां अत्यंत घना कोहरा संभव
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान हरदोई, कानपुर, नजीबाबाद, अयोध्या और बिजनौर में 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मुजफ्फरनगर में 4.1, मुरादाबाद में 4.2, अलीगढ़ में 4.4, फुर्सतगंज में 4.6, गोरखपुर में 4.7 और बरेली में 4.8 डिग्री तापमान रहा। राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं में अत्यंत घना कोहरा रहने की चेतावनी जारी की है। लोगों को सतर्क रहने और जरूरी होने पर ही सफर करने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें- यूपी में चंद दिनों की राहत के बाद फिर मौसम का यूटर्न, गलन बढ़ने के साथ देखने को मिला घना कोहरा, आगे कैसा रहेगा मौसम?