Curated By:
shivnowup |
Hindi Now Uttar Pradesh • 13 Jan 2026, 06:29 pm
अलीगढ़ शहर में पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो होटलों में चल रहे गोरखधंधे का खुलासा किया है। थाना बन्नादेवी पुलिस टीम ने चौहान कॉम्प्लेक्स स्थित स्काईवे होटल और मैराकी होटल पर एक साथ छापेमारी कर 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सात युवतियां और आठ युवक शामिल हैं, जिन्हें आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। होटल के कमरों से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों होटलों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
छापेमारी में सामने आया देह व्यापार का नेटवर्क
पुलिस को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि बन्नादेवी थाना क्षेत्र में स्थित कुछ होटलों में देह व्यापार का अवैध कारोबार चल रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की। जैसे ही पुलिस टीम स्काईवे होटल और मैराकी होटल में पहुंची, वहां अफरा-तफरी मच गई। कमरों की तलाशी लेने पर पुलिस को युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस का कहना है कि दोनों होटलों में लंबे समय से देह व्यापार का नेटवर्क संचालित हो रहा था और बाहरी लोगों को भी यहां बुलाया जाता था।
नकदी, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस को दोनों होटलों से बड़ी मात्रा में नकदी और अन्य संदिग्ध सामान मिला है। पुलिस ने मौके से कुल 58,070 रुपये नकद, 17 मोबाइल फोन, दो आगंतुक रजिस्टर, पांच एटीएम कार्ड, एक क्यूआर कोड स्कैनर और एक स्वैप मशीन बरामद की है। इसके अलावा 35 विजिटिंग कार्ड, तीन प्रेस आईकार्ड, दो आधार कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, एक कार (वरना) और एक मोटरसाइकिल (हीरो स्प्लेंडर) भी जब्त की गई है। इन सभी सामानों को पुलिस ने साक्ष्य के तौर पर कब्जे में ले लिया है।
अनैतिक देह व्यापार अधिनियम में केस दर्ज
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि इस पूरे रैकेट के पीछे कौन लोग शामिल हैं और होटल संचालकों की भूमिका क्या रही है। थाना बन्नादेवी पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी जल्द हो सकती है। शहर में इस कार्रवाई के बाद होटल कारोबार और अवैध गतिविधियों को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें- BREAKING: केंद्र सरकार का बहुत बड़ा फैसला, ब्लिंकिट जैसे क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स की 10 मिनट की डिलीवरी पर लगी रोक, फटाफट जानें पूरी खबर