डिलीवरी बॉय बन गया बैड बॉय, महिला अफसर के साथ की बदमाशी, फिर पुलिस ने जो किया, आप कहेंगे- बढ़िया

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 26 Dec 2025, 06:30 pm
news-banner

बदायूं में डूडा विभाग की महिला अफसर के घर हुई 60 लाख की सनसनीखेज लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात का मास्टरमाइंड एक डिलीवरी बॉय निकला, जिसे पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया।

बदायूं में डूडा विभाग की सहायक परियोजना अधिकारी प्रीति वर्मा के घर हुई 60 लाख रुपये की लूट का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी में काम करने वाला युवक डेविड उर्फ शोएब था। वह अक्सर महिला अफसर के घर ऑर्डर डिलीवर करने जाता था। इसी दौरान उसे पता चल गया कि प्रीति वर्मा घर में अकेली रहती हैं।


आरोपी ने इस जानकारी का गलत फायदा उठाया और अपने तीन साथियों के साथ मिलकर लूट की पूरी योजना बना डाली। 20 दिसंबर की शाम करीब 6:45 बजे वह मुंह बांधकर अपने साथियों के साथ महिला अफसर के घर पहुंचा। उस समय प्रीति वर्मा मंदिर से दर्शन कर लौट रही थीं। आरोपियों ने पहले उनसे झूठा पता पूछा और जैसे ही वह घर का ताला खोलने लगीं, धक्का देकर अंदर घुस गए।


गन पॉइंट पर बंधक बनाकर 60 लाख की लूट

घर के अंदर घुसते ही बदमाशों ने महिला अफसर को गन पॉइंट पर ले लिया। उनका मुंह कपड़े से बंद कर हाथ-पैर बांध दिए और कुर्सी से बांधकर बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने घर में रखे गहने, लाइसेंसी पिस्टल, आईपैड, दो आईफोन, करीब 2.35 लाख रुपये नकद और लगभग 50 लाख रुपये के जेवर लूट लिए। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। किसी तरह खुद को छुड़ाकर महिला अफसर पड़ोसियों के घर पहुंचीं और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। एक कैमरे में आरोपी महिला को धक्का देते हुए साफ नजर आए, जिससे उनकी पहचान संभव हो सकी।


एनकाउंटर में पकड़ा गया मास्टरमाइंड डेविड

एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की और चारों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। 23 दिसंबर को पुलिस ने तीन आरोपियों दीपक, संतोष और जसविंदर को एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार कर लिया, जबकि डेविड फरार हो गया था। 25 दिसंबर की रात पुलिस को डेविड की लोकेशन कुलचौरा-अलापुर रोड पर मिली। घेराबंदी के दौरान डेविड ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में हुई कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और वह पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से लाइसेंसी पिस्टल, लैपटॉप, मोबाइल, जेवरात, नकदी और तमंचे बरामद किए हैं। पूछताछ में डेविड ने लूट की पूरी साजिश कबूल कर ली है।

यह भी पढ़ें- दो बीटेक के छात्रों ने की थी पुलिसवालों को रौंदने की हिमाकत, अब जो हुआ, जानकर आप कहेंगे- सीख मिलना जरूरी

advertisement image