Curated By:
            editor1 |
            Hindi Now Uttar Pradesh • 25 Oct 2025, 04:40 pm
        
 
        
        
     
    
    
        उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार और रविवार को दिल्ली दौरे पर रहेंगे। इस दौरान उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की संभावना है। बताया जा रहा है कि सीएम योगी इन नेताओं को आगामी जेवर एयरपोर्ट के लोकार्पण समारोह में आमंत्रित करेंगे। साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भी चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है।
जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे सीएम योगी
मुख्यमंत्री सुबह करीब 11 बजे नोएडा पहुंचे, जहां उन्होंने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। अधिकारियों से एयरपोर्ट के विभिन्न चरणों की प्रगति रिपोर्ट ली और व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की। दोपहर बाद उनका दिल्ली के उत्तर प्रदेश सदन में जाने की कार्यक्रम है। यहां उनका पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा से अलग-अलग मुलाकात कर कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक इन बैठकों में न सिर्फ जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन की तैयारियों पर बात होगी, बल्कि पार्टी संगठन और बिहार चुनाव के प्रचार अभियान को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी।
गाजियाबाद में राष्ट्रपति मुर्मू के साथ रहेंगे सीएम योगी
सीएम योगी अगले दिन यानी 26 अक्टूबर को गाजियाबाद में रहेंगे। यहां वे यशोदा हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
जानें जेवर एयरपोर्ट की खास बातें
गौतमबुद्ध नगर जिले में 1334 हेक्टेयर में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर एयरपोर्ट) निर्माण के अंतिम चरण में है। 30 अक्टूबर को इसका लोकार्पण प्रस्तावित है। उद्घाटन के लगभग 45 दिनों के भीतर यहां से पहली उड़ान शुरू होने की संभावना है। सबसे पहले इंडिगो एयरलाइंस अपनी सेवाएं शुरू करेगी। पहले चरण में इस एयरपोर्ट से दिल्ली-एनसीआर को बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता सहित देश के 10 प्रमुख शहरों से जोड़ा जाएगा। एयरपोर्ट का निर्माण स्विस कंपनी ज्यूरिख इंटरनेशनल द्वारा किया जा रहा है, जो अगले 40 वर्षों तक इसका संचालन करेगी। पहले फेज में इस एयरपोर्ट की वार्षिक क्षमता 1.2 करोड़ यात्रियों की होगी। जेवर एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद उत्तर भारत के यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों के लिए नई सुविधा मिलेगी और दिल्ली एयरपोर्ट पर भार भी काफी हद तक कम होगा।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब नहीं होगा खेल, सीधे होगी जेल, पूरा मामला जान आप कहेंगे- वेरी वेल