Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 29 Oct 2025, 04:31 pm
कांग्रेस नेता व लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने बिहार दौरे पर पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है। बुधवार को मुजफ्फरपुर में आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सरकार अरबपतियों और उद्योगपति के लिए काम कर रही है। अडानी-अंबानी को जो चाहिए, पीएम मोदी उन्हें दे रहे हैं। देश के गरीबों को कुछ नहीं मिल रहा है। देश में दो हिंदुस्तान बन रहे हैं। एक गरीबों का और दूसरा तीन-चार अरबपतियों का। पीएम मोदी कहते हैं कि बिहार के युवाओं को सबसे सस्ता डाटा दिया, पर बताया नहीं कि डाटा की कंपनी किसको दी। हकीकत तो यह है कि आपने अंबानी को स्पेक्ट्रम दिया। उन्हें फायदा पहुंचाया। बिहार और मुंबई की जमीनें अडानी को दे दी। बिहार के किसानों की जमीनें छीनकर आपने एक रुपये में अडानी को दे दीं।
महागठबंधन ने घोषणा पत्र जारी होते ही पूरे जोर-शोर से चुनावी मैदान में दमखम भरना शुरू कर दिया है। चुनाव की घोषणा के बाद पहली बार राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक साथ मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते दिखे। उनके साथ वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी मंच पर मौजूद रहे। तेजस्वी ने अपने संबोधन की शुरुआत में ही एनडीए पर तीखा हमला बोला और कहा कि बिहार की जनता अब इस पुरानी, असफल सरकार से तंग आ चुकी है। अब नया बिहार, युवाओं का बिहार बनाने का वक्त आ गया है।
जनता को पिछड़ा प्रदेश नहीं, बिहार का विकास चाहिए
राहुल गांधी ने सभा में नागरिकों का भारी उत्साह देखकर उनकी तारीफ की और कहा कि देश-विदेश में बिहार के युवाओं का योगदान है, पर उन युवाओं के अपने राज्य के विकास पर सरकार ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने पूछा कि यदि बिहार के लोगों ने दिल्ली, बेंगलुरु, गुजरात और मुंबई जैसे बड़े शहरों का विकास किया है तो बिहार के विकास का क्या? राहुल ने कहा कि 20 साल से नीतीश कुमार की सरकार है, जो खुद को अति पिछड़ा बताती है, पर शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि जनता को ऐसा पिछड़ा प्रदेश नहीं चाहिए। उन्हें वह बिहार चाहिए, जहां शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार उपलब्ध हो, ताकि युवा अपना भविष्य यहीं बना सकें और पलायन न करना पड़े।
बिहार में नीतीश का चेहरे, बीजेपी के पास रिमोट कंट्रोल
राहुल ने भाजपा पर भी हमला करते हुए कहा कि वह नीतीश को अपना चेहरा बनाकर चला रही है और भाजपा के पास सरकार का नियंत्रण है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हर समय ड्रामा करने को तैयार रहते हैं। अभी उन्होंने यमुना में नहाने को लेकर ड्रामा किया। पीएम किसी भी बहाने से वोट लेने को तैयार हैं। राहुल ने यह भी दावा किया कि महाराष्ट्र और हरियाणा में वोट चोरी हुई और बिहार में भी ऐसी कोशिशें हो सकती हैं, इसलिए हर नागरिक को जाग कर महागठबंधन को वोट देना चाहिए।
हर जाति-धर्म के लिए होगी महागठबंधन सरकार
राहुल ने अपना वादा दोहराया और कहा कि उनकी सरकार हर जाति और धर्म के लिए होगी, सबकी सरकार बनेगी। उन्होंने शिक्षा को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि पांच वर्षों में बिहार में देश का सबसे बेहतरीन विश्वविद्यालय बनाने का लक्ष्य है और नालंदा विश्वविद्यालय को फिर वैश्विक केंद्र बनाना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने संविधान की रक्षा पर बल दिया और कहा कि संविधान पर हमले को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसे बचाना और सुरक्षित रखना जनता की जिम्मेदारी है। सभा में उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की।
राहुल के बयान पर बीजेपी का पलटवार, बीजेपी सांसद बोले मानसिक संतुलन खराब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “नचनिया” कहने वाले राहुल गांधी के बयान पर सियासत गरमा गई है। बीजेपी ने इस बयान को शर्मनाक बताते हुए कड़ा विरोध जताया है। दिल्ली के चांदनी चौक से बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल अब पूरी तरह “जोकर” बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है और उन्हें किसी मनोचिकित्सक की जरूरत है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी का यह बयान न सिर्फ प्रधानमंत्री का अपमान है बल्कि देश की गरिमा पर भी हमला है।
यह भी पढ़ें- यूपी की गद्दी पर मायावती पर नजर, आज मुस्लिम नेताओं के साथ बड़ी बैठक, सभी जिलाध्यक्षों समेत 400 पदाधिकारी हुए शामिल!