Curated By:
editor1 |
Hindi Now Uttar Pradesh • 29 Oct 2025, 07:47 pm
कानपुर में बुधवार दोपहर एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां ड्यूटी पर तैनात एक कॉन्स्टेबल ने बाजार से लौट रही महिला से छेड़खानी की है। इस मामले में पीड़िता ने आरोपी को तगड़ा सबक सिखाया है। पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी की कॉलर पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है।
दरअसल, घटना काकादेव थाना क्षेत्र की है। लोहारन भट्टा निवासी 38 वर्षीय महिला बुधवार दोपहर आरटीओ ऑफिस के पास हैलट पुल के नीचे स्टांप पेपर खरीदने गई थी। स्टांप खरीदने के बाद जब वह घर लौट रही थी, तभी गोल चौराहे के पास नजीराबाद थाने में PRV-4721 पर तैनात कॉन्स्टेबल बृजेश सिंह ने उसे अकेला देखकर छेड़खानी शुरू कर दी। महिला ने पहले तो डर के कारण चुप्पी साध ली, लेकिन कॉन्स्टेबल के बढ़ते हौसले देखकर वह तुरंत घर पहुंची और अपनी मां व बहन को पूरी घटना बताई। तीनों महिलाएं कुछ देर बाद बाजार पहुंचीं, जहां कॉन्स्टेबल अभी भी मौजूद था। महिला ने आरोपी का वीडियो बनाने की कोशिश की, तभी उसने मोबाइल छीनने का प्रयास किया और उसका हाथ पकड़कर मरोड़ दिया। हाथ में खरोंच आई और चूड़ियां टूट गईं। इसके बावजूद महिला ने हिम्मत नहीं हारी, उसने तुरंत कॉन्स्टेबल की कॉलर पकड़ ली और वहीं मौजूद लोगों की मदद से उसे रोक लिया। उसकी बहन ने डायल-112 पर कॉल किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
इस मामले में पीड़िता ने काकादेव थाने में जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि आरोपी कॉन्स्टेबल ने बार-बार उसके साथ अभद्रता की और डराने की कोशिश भी की, लेकिन वह पीछे नहीं हटी। एसीपी स्वरूप नगर सुमित रामटेके ने बताया कि महिला की शिकायत पर कॉन्स्टेबल बृजेश सिंह के खिलाफ छेड़खानी और अभद्रता की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना की पुष्टि हो सके। प्राथमिक जांच में महिला के आरोप सही पाए गए हैं। इसके बाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर आरोपी कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि किसी भी स्थिति में महिला सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा और दोषी पुलिसकर्मी को सख्त सजा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- गूगल पर एक साल से अपनी परेशानी का इलाज ढूंढ रहा था छात्र, जानें कानपुर में छात्र के सुसाइड की पूरी कहानी