बारात लेकर गया था दूल्हा, क्या पता था सीधे अंतिम विदाई होगी, एक छोटी सी गलती से बिछ गईं लाशें..

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 05 Jul 2025, 12:27 pm
news-banner
हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त बोलेरो कार

संभल जिले के जुनावई थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मेरठ-बदायूं हाईवे पर बारात लेकर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो कार अनियंत्रित होकर जनता इंटर कॉलेज की दीवार से जा टकराई। हादसे में दूल्हे समेत 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी हालत अस्थिर बताई जा रही है। बोलेरो में कुल 10 लोग सवार थे और शादी समारोह में शामिल होने के लिए बदायूं जा रहे थे। इसी बीच उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। हादसा इतना भयावह था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और शवों को कार काटकर और क्रेन की मदद से बाहर निकालना पड़ा।


बताया जा रहा है कि जनपद के हरगोविंदपुर गांव निवासी सुखराम ने अपने बेटे सूरज पाल (20) की शादी बदायूं के सिरसौल गांव में तय की थी। इसी गांव के लिए शुक्रवार की शाम सूरज की बारात  निकली थी। 11 गाड़ियां पहले रवाना हो चुकी थीं, लेकिन एक बोलेरो पीछे रह गई थी। रास्ते में वह अनियंत्रित होकर कॉलेज की दीवार से टकरा गई। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने सूरज समेत उसकी बहन कोमल (15), चाची आशा (26), चचेरी बहन एश्वर्या (3), चचेरे मामा सचिन (22), उनकी पत्नी मधु (20), ममेरा भाई गणेश (2) और चालक रवि (28) को मृत घोषित कर दिया। हिमांशी और देवा को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया।


इस छोटी सी गलती से हुआ हादसा

एसपी संभल कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। बोलेरो इतनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी कि घायलों को निकालने के लिए जेसीबी और क्रेन की मदद लेनी पड़ी। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी और अचानक पलट गई। इससे तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। हरगोविंदपुर निवासी सुखराम का परिवार पहले राजस्थान के भीलवाड़ा में मजदूरी करता था और बेटे की शादी के लिए गांव लौटा था। शादी के बाद सभी को वापस लौटना था, लेकिन इस हादसे ने सब कुछ उजाड़ दिया। हादसे के बाद विधायक रामखिलाड़ी यादव के बेटे अखिलेश यादव और पूर्व विधायक अजीत कुमार ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।


सीएमओ डॉ. तरुण पाठक, नायब तहसीलदार बबलू कुमार और पुलिस अधीक्षक ने मौके का निरीक्षण किया और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें- बार-बार आ रही थी कराहने की आवाज! महिला को इस हाल में देख उड़ गए लोगों के होश..

advertisement image