खेत पर सो रहा था किसान, अचानक दुश्मनों ने कर दिया हमला, पूरा मामला जानकर दंग रह जाएंगे आप!

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 28 Dec 2025, 05:02 pm
news-banner

महोबा के चरखारी क्षेत्र के गुढ़ा गांव में खेत पर सो रहे 75 वर्षीय वृद्ध की गला दबाकर और ईंट-पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। सुबह बेटे ने शव देखा। पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है, बेटे पर शक की सुई घूम रही है।

कोतवाली चरखारी क्षेत्र के गुढ़ा गांव में शुक्रवार रात खेत पर बने मकान में सो रहे 75 वर्षीय वृद्ध की निर्मम हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने पहले अंगोछा से गला दबाया और फिर ईंट-पत्थर से सिर कूंचकर मौत के घाट उतार दिया। शनिवार सुबह जब बेटा खाना देने पहुंचा तो खून से लथपथ शव देखकर उसके होश उड़ गए। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। घटना से गांव में दहशत और सनसनी फैल गई है।


सुबह बेटे ने देखा खून से लथपथ शव, गांव में मचा हड़कंप
गुढ़ा गांव निवासी लालदिवान राजपूत खेती कर जीवन यापन करते थे और खेत पर बने मकान में अकेले रहते थे। उनके दोनों बेटे हरनारायण और भागवली परिवार के साथ गांव में रहते हैं। शुक्रवार रात लालदिवान खेत वाले मकान में सोए हुए थे। सुबह करीब नौ बजे बड़ा बेटा हरनारायण पिता को खाना देने पहुंचा, तो अंदर का नजारा देख सन्न रह गया। पिता का शव खून से लथपथ पड़ा था, गले में अंगोछे का फंदा कसा हुआ था और सिर बुरी तरह कुचला हुआ था। शोर मचाने पर आसपास के लोग भी जुट गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए। पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही मामले के खुलासे का भरोसा दिलाया है।


जमीन को लेकर कोई रंजिश नहीं, हत्या की वजह बनी रहस्य
परिजनों के मुताबिक लालदिवान राजपूत के पास करीब 60 बीघा जमीन थी। करीब पांच साल पहले उन्होंने 19 बीघा जमीन बेचकर रुपये दोनों बेटों में बांट दिए थे। इसके अलावा दस-दस बीघा जमीन भी दोनों बेटों के नाम कर दी थी। बड़े बेटे हरनारायण का कहना है कि गांव में किसी से कोई रंजिश नहीं थी और पिता का व्यवहार सामान्य था। ऐसे में हत्या किसने और क्यों की, यह समझ से परे है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा।


छोटे बेटे पर शक, हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस
खेत में अकेले रह रहे वृद्ध की हत्या के बाद पुलिस की जांच का दायरा परिवार तक भी पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि लालदिवान की पत्नी रामकुमारी का दो साल पहले निधन हो गया था, तब से वह अकेले खेत पर रह रहे थे। दोनों बेटे बारी-बारी से एक-एक महीने भोजन देने जाते थे। इस महीने बड़े बेटे का नंबर था। ग्रामीणों के मुताबिक छोटा बेटा भागवली अक्सर पिता से जमीन को लेकर विवाद करता था और उसे आशंका रहती थी कि कहीं पूरी जमीन बड़े बेटे के नाम न हो जाए। इसी कारण पुलिस की शक की सुई फिलहाल छोटे बेटे पर घूम रही है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाने का दावा कर रही है।

यह भी पढ़ें- एक रात के लिए वाइफ स्वैपिंग का ऑफर दे रहा था युवक, दोस्त को नहीं रास आई बात, फिर हुई खौफनाक वारदात!

advertisement image