बॉलीवुड के दो बड़े एक्टर्स समेत 22 के खिलाफ मुकदमा, मामला जानकर आप कहेंगे हो गया खेला!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 25 Oct 2025, 06:39 pm
news-banner
यूपी के बागपत जिले में कई बॉलीवुड हस्तियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में यह कार्रवाई हुई है। आइये पूरा मामला जानते हैं।

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक फर्जी फाइनेंस कंपनी की तरफ से लोगों को रकम दोगुनी करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस धोखाधड़ी में पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपडे व आलोक नाथ समेत 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अर्बन स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड नाम की कंपनी ने पश्चिमी यूपी के बागपत, मेरठ और गाजियाबाद समेत कई जिलों में एजेंटों के माध्यम से निवेश योजनाएं चलाईं। कंपनी ने लोगों को एक साल के भीतर उनकी निवेश की रकम दोगुनी करने का लालच दिया था, लेकिन कंपनी निवेशकों के पैसे हड़पकर चली गई।


अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रवीण सिंह चौहान ने कि कंपनी की इस आकर्षक योजना को विश्वसनीय दिखाने के लिए कंपनी ने प्रचार-प्रसार में बॉलीवुड हस्तियों का इस्तेमाल किया। एएसपी के मुताबिक अभिनेता श्रेयस तलपडे को प्रमोटर और आलोक नाथ को ब्रांड एंबेसडर के रूप में पेश किया गया। मशहूर चेहरों के कारण लोगों का भरोसा कंपनी पर बढ़ा और क्षेत्र के करीब 500 से अधिक लोगों ने लाखों रुपये का निवेश कर दिया, लेकिन एक साल बीतने के बाद जब निवेशकों ने अपनी रकम वापस लेनी चाही, तो कंपनी के दफ्तर बंद मिले और किसी भी अधिकारी से संपर्क नहीं हो सका। धीरे-धीरे स्पष्ट हो गया कि यह पूरा मामला ठगी का था। ठगी का शिकार हुए निवेशकों में बागपत निवासी बबली समेत कई लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ितों का आरोप है कि कंपनी ने उनके दस्तावेजों पर फर्जी हस्ताक्षर करवाए और जमा की गई रकम हड़प ली।


पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर के आधार पर कंपनी के संचालकों, एजेंटों और प्रमोटरों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में मामला दर्ज किया है। एएसपी चौहान ने बताया कि पुलिस आरोपियों की पहचान करने और उनके बैंक खातों की जांच में जुटी है। साथ ही, जिन फिल्मी हस्तियों के नाम और तस्वीरों का उपयोग कंपनी ने प्रचार के लिए किया, उनकी भूमिका भी जांच के दायरे में लाई जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और निवेशकों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। इस घटना से पूरे पश्चिमी यूपी में हड़कंप मच गया है, जहां कई लोगों ने ऐसी कंपनियों से सावधान रहने की अपील की है।


यह भी पढ़ें- सीएम योगी पहुंचे दिल्ली, मोदी-शाह और नड्‌डा से करेंगे मुलाकात, बिहार चुनाव पर चर्चा या और कोई वजह?

advertisement image