Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 04 Jan 2026, 12:55 pm
गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला और दो दरोगा खुलेआम हंगामा करते और गालियां देते नजर आ रहे हैं। आरोप है कि महिला ने दूसरे के घर के सामने कार खड़ी कर दी थी। जब मकान मालिक ने गाड़ी हटाने को कहा तो महिला और उसके साथ मौजूद दोनों दरोगा भड़क गए। घटना 21 दिसंबर की रात की बताई जा रही है, हालांकि इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला खुद को जाट बताते हुए पूरे गाजियाबाद पर दबदबा होने की बात कहती दिख रही है।
घर के बाहर कार खड़ी करने पर शुरू हुआ विवाद
मोदीनगर थाना क्षेत्र के बुदाना निवासी अभिषेक नेहरा ने बताया कि 21 दिसंबर की रात वह निवाड़ी रोड स्थित अपने घर पहुंचे तो गेट के सामने रैंप पर दो कारें वर्ना और कर्व खड़ी थीं। इन गाड़ियों के कारण घर के अंदर जाने का रास्ता पूरी तरह बंद था। एक कार में मुंद्रेश नाम की महिला और दो दरोगा बैठकर कथित तौर पर कुछ पी रहे थे। जब अभिषेक ने शालीनता से कार हटाने को कहा, तो वहां मौजूद दरोगा और महिला भड़क गए। आरोप है कि दरोगा जितेंद्र राघव ने वर्दी का रौब दिखाते हुए गालियां दीं और थाने ले जाने की धमकी दी।
वीडियो में दिखी गाली-गलौज और दबंगई
सामने आए वीडियो में महिला तेज आवाज में चिल्लाते हुए कहती नजर आ रही है—“मैं जाट की बेटी हूं, पूरा गाजियाबाद मेरा है। खड़े-खड़े 50 थार खरीद दूंगी।” वह यह भी कहती है कि यह रोड किसी की निजी नहीं है और वह जहां चाहे वहां खड़ी होगी। महिला खुद को वकील बताते हुए संविधान सिखाने की बात पर भी भड़कती दिखती है। इस दौरान वर्दी में मौजूद एक दरोगा महिला को कार में बैठाने की कोशिश करता है, लेकिन महिला लगातार हंगामा करती रहती है। मामला बिगड़ता देख आखिरकार सभी लोग वहां से चले गए।
एफआईआर, पुलिस की भूमिका और पुराने केस का खुलासा
घटना के बाद महिला मुंद्रेश और दोनों दरोगा निवाड़ी थाने पहुंचे। महिला की तहरीर पर अभिषेक नेहरा और शुभम के खिलाफ BNS की कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। वहीं, अभिषेक ने 22 दिसंबर को एसीपी मोदीनगर से शिकायत कर दरोगाओं पर कार्रवाई की मांग की, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। थाना प्रभारी जयपाल सिंह रावत ने पुष्टि की कि वीडियो में निवाड़ी थाने के दरोगा मुकुल और जितेंद्र राघव दिख रहे हैं। हालांकि, दोनों दरोगा दूसरे थाना क्षेत्र में क्यों मौजूद थे, यह अभी स्पष्ट नहीं है। इस बीच यह भी सामने आया है कि महिला मुंद्रेश और उसके पति अमित सिरोही के खिलाफ 18 दिसंबर को धोखाधड़ी, चेक बाउंस और मारपीट का केस दर्ज है।
यह भी पढ़ें- यूपी की राजधानी में जाम को लेकर बड़ा एक्शन, कई पुलिस अधिकारी नपे, मामला जानकर कहेंगे- बहुत जरूरी कदम