Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 26 Dec 2025, 04:25 pm
गोरखपुर के कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज में गुरुवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब 11वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पिपराइच थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव निवासी 17 वर्षीय सुधीर भारती दोपहर करीब 1:30 बजे कॉलेज के मैदान में दोस्तों के साथ खड़ा था। इसी दौरान बाइक से तीन बदमाश कॉलेज परिसर में दाखिल हुए। सुधीर को देखते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली सीधे सुधीर के गले को चीरती हुई निकल गई और वह मौके पर ही जमीन पर गिर पड़ा। गोली चलने की आवाज सुनकर कॉलेज में मौजूद छात्र इधर-उधर भागने लगे। कुछ ही पलों में कॉलेज परिसर छात्रों से भर गया। भीड़ जुटती देख आरोपी तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। छात्र की हत्या के बाद पूरे कॉलेज में दहशत और गुस्से का माहौल बन गया।
घरवालों का हंगामा, आरोपी के घर पर हमला
घटना की सूचना मिलते ही सुधीर के परिजन मौके पर पहुंच गए। बेटे की लाश देखकर मां राजकुमारी बेसुध हो गईं। उनका रो-रोकर बुरा हाल था। इसी बीच गुस्साए लोगों ने एक आरोपी के घर पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने आरोपी की मां और घरवालों को पकड़कर पीटा और घर में तोड़फोड़ भी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आरोपियों के परिजनों को भीड़ से छुड़ाया।
हत्या के बाद लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। परिजन और ग्रामीण आरोपी छोटू के घर के सामने शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान एसएसपी राजकरन नय्यर भी मौके पर पहुंचे। उन्हें देखते ही सुधीर की मां उनके पैरों में गिर पड़ीं और रोते हुए बोलीं—“जान के बदले जान चाहिए।” एसएसपी ने उन्हें उठाकर न्याय का भरोसा दिलाया।
पुरानी रंजिश में हत्या की आशंका
पुलिस के मुताबिक, सुधीर भारती का गांव के ही युवक छोटू से दो-तीन दिन पहले विवाद हुआ था। सुधीर की मां ने बताया कि उस समय बेटे को डांटकर घर ले आई थीं और उसे समझाया था कि उन लोगों से दूरी बनाए रखे। उनका आरोप है कि छोटू के पिता का आपराधिक इतिहास रहा है और पूरा परिवार झगड़ालू प्रवृत्ति का है। इसके बावजूद आरोपियों ने बदला लेने के लिए सुधीर की हत्या कर दी। घटना के डेढ़ घंटे बाद भी पुलिस शव को कब्जे में नहीं ले सकी। परिजन और ग्रामीण न्याय की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान एक युवक गुस्से में पुलिस की गाड़ी के नीचे भी लेट गया। पुलिस लगातार लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।
आरोपियों की पहचान, गिरफ्तारी का दावा
पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल कॉलेज और आसपास के इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। छात्र की हत्या से गोरखपुर में आक्रोश का माहौल बना हुआ है और लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी में दर्दनाक हादसे से हिल गया हर कोई, लोडर ने बाइक सवारों को ऐसा रौंदा, हाथ से समेटना पड़ा लाशों के टुकड़े