Curated By:
Shiv Vishwakarma |
Hindi Now Uttar Pradesh • 20 Nov 2025, 08:06 pm
हमीरपुर में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया है। यहां भतीजे ने अपनी चाची की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। सुबह लगभग आठ बजे 60 वर्षीय कल्ली, पत्नी मेड़ेलाल खंगार गांव की गली में टहलने निकली थीं। उसी दौरान भतीजा धर्मेंद्र अचानक उन पर टूट पड़ा और कुल्हाड़ी से उनके सीने और गर्दन पर लगातार वार करने लगा। इस दौरान उनकी गर्दन धड़ से अलग होकर लटक गई। घटना के समय ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन धर्मेंद्र ने उल्टा उन्हें भी धमकाते हुए दौड़ा लिया, जिससे कोई उसकी ओर बढ़ने की हिम्मत नहीं कर सका। वारदात के बाद वह कुल्हाड़ी लहराते हुए गांव में घूमता रहा और फिर मौके से फरार हो गया।
वारदात मौदहा कोतवाली क्षेत्र के करहईया गांव की है। कल्ली का परिवार आम तौर पर कानपुर में रहता है, जहां उनके पति और दोनों बेटे खेती का काम करते हैं। कल्ली कभी-कभी ही गांव आती थीं। आरोपी धर्मेंद्र उनके रिश्ते में भतीजा लगता है। दोनों के घर भले ही अलग हों, लेकिन उनका आंगन साझा है। बताया गया कि करीब दो महीने पहले गांव के मंदिर में हुए विवाद के दौरान कल्ली के पति मेड़ेलाल ने धर्मेंद्र को दो डंडे मारे थे, जिसके बाद से धर्मेंद्र रंजिश पाले हुए था।
पुरानी मारपीट का नतीजा
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पिछले सप्ताह ही कल्ली गांव लौटी थीं। धर्मेंद्र ने उनसे पुरानी मारपीट की बात पर नाराजगी जताई, पर जब कल्ली ने कोई जवाब नहीं दिया तो उसका गुस्सा और बढ़ गया। गुरुवार सुबह जैसे ही कल्ली घर से बाहर निकलीं, धर्मेंद्र ने उनका पीछा किया और पकड़कर बेरहमी से कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कल्ली की चीख सुनकर गांव के लोग पहुंचे, मगर घटना की नृशंसता देखकर कोई बीच-बचाव नहीं कर पा रहा था।
बचाने आए लोगों को दौड़ाया
गांव की रहने वाली नीलम ने बताया कि जब वे लोग आरोपी को रोकने के लिए आगे बढ़े, तो उसने उन्हें भी धमकाया, जिससे वे पीछे हट गईं। इसके बाद वह भाग निकला और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सीओ राजकुमार पांडेय, कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह और अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे। इलाके को सील कर दिया गया और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। एएसपी मनोज कुमार गुप्ता के अनुसार आरोपी मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है, और उसकी तलाश में कई टीमों के द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है।
यह भी पढ़ें- शादी की खुशियों में शामिल होकर लौट रहा था परिवार, टूट पड़ा दुखों का पहाड़, पूरा मामला जान हिल जाएंगे आप