शादी की खुशियों में शामिल होकर लौट रहा था परिवार, टूट पड़ा दुखों का पहाड़, पूरा मामला जान हिल जाएंगे आप

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 20 Nov 2025, 02:36 pm
news-banner

यूपी के मऊ से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां तेज रफ्तार एक रोडवेज बस ने 10 लोगों को कुचल दिया है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि सात लोग घायल हो गए हैं। आइये पूरे हादसे के बारे में जानते हैं।

मऊ में गुरुवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहलाकर रख दिया है। दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और उसके पुर्जे सड़क पर बिखर गए। इस हादसे में सास और उसकी दो बहुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर व 5 बच्चों समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बस तेजी से आती दिख रही है और सीधे ई-रिक्शा को रौंद देती है। हादसे के तुरंत बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग मौके पर जुटे और घायलों को सड़क से हटाकर अस्पताल पहुंचाया।


ई-रिक्शा में सवार थे 10 लोग, 9 एक ही परिवार से थे

ई-रिक्शा में कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें से 9 एक ही परिवार के थे। यह परिवार देवरिया के सलेमपुर का रहने वाला था और पहाड़पुर इलाके में रिश्तेदारी में आया हुआ था। शादी में शामिल होने के बाद वे बस पकड़ने के लिए बलिया मोड़ जा रहे थे। जैसे ही ई-रिक्शा शीतला माता मंदिर के सामने पहुंचा, रोडवेज बस ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की नजदीक से देखने वाले प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि टक्कर इतनी तेज थी कि ई-रिक्शा में बैठे लोग कई फीट दूर जाकर गिरे। मौके पर बिखरे ई-रिक्शा के हिस्से और सड़क पर पड़ी लाशें हादसे की भयावहता बयां कर रही थीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।


मोहजबीन, नूरी और शाहीन की मौत

हादसे में मोहजबीन, नूरी और शाहीन नाम की तीन महिलाओं की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों में रफीक अहमद, शाहिद, सामिया, सौम्या, अनबिया और रुकैया शामिल हैं। इनमें पांच बच्चे भी हैं, जो गंभीर रूप से घायल होकर जिला अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। ई-रिक्शा चालक अरशद कमाल भी घायल हुआ है। घायल बच्चों के पिता तौहीद और तौकीर सगे भाई हैं, जबकि रफीक अहमद उनके पिता हैं। मृतक तीनों महिलाएं इसी परिवार की सदस्य थीं शाहीन तौहीद की पत्नी थीं, जबकि नूरी तौकीर की पत्नी थीं।


पुलिस कर रही फरार बस चालक की तलाश

टक्कर मारने वाली रोडवेज बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, लेकिन टक्कर के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर उसकी तलाश कर रही है और परिजनों की तहरीर मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बस चालक ने अचानक लेन बदल दी, जिससे यह भीषण दुर्घटना हुई। बस चालक मऊ शहर के बुलाकीपुरा का रहने वाला बताया जा रहा है।

हादसे की खबर मिलते ही डीएम प्रवीण मिश्रा और एसपी ईला मारन जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिया कि सभी घायलों का इलाज पूरी गंभीरता से किया जाए ताकि किसी भी जान को खतरा न रहे। यह हादसा फिर एक बार तेज रफ्तार और लापरवाही से चलने वाले वाहनों की भयावह तस्वीर को सामने लाता है।


यह भी पढ़ें- ठंड से जान बचाने के लिए जलाई अंगीठी, उसी ने ले ली चार दोस्तों की जान, हादसा जान हिल जाएंगे आप!

advertisement image