कोरोना: यूपी के इस जिले में हाई अलर्ट! डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 06 Jun 2025, 12:30 pm
news-banner
देशभर में कोरोना फैलने के साथ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना पैर पसार रहा है। अब उत्तर प्रदेश का एक जिला ऐसा भी है, जिसे हाई अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही सभी डॉक्टरों समेत स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। आइये खबर में जानते हैं कि आखिर यह कौन
कोरोना के नए वेरिएंट के मरीज मिलने के बाद प्रदेश सरकार ने एहतियातन स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी हैं। मैनपुरी में भी यह आदेश प्रभावी कर दिया गया है। अब डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी केवल इमरजेंसी की स्थिति में ही छुट्टी ले सकेंगे। साथ ही चिकित्साधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने कार्यक्षेत्र से बाहर जाने से पहले अधिकारियों को सूचित करें। शासन द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को पत्र भेजकर कोरोना से बचाव के इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। 

शासन की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि सर्दी, जुकाम और सांस लेने में दिक्कत जैसी शिकायत वाले मरीजों की जांच की जाए और ब्लॉक स्तर के अस्पतालों को पूरी तरह सक्रिय रखा जाए। प्रत्येक अस्पताल में कम से कम 10 बेड आरक्षित रखने और ऑक्सीजन समेत कंसंट्रेटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए गए हैं। बाहर से आने वाले संदिग्ध मरीजों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है।

वर्तमान में जिले में कोरोना की जांच की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है, क्योंकि यहां जांच किट उपलब्ध नहीं हैं। इस स्थिति को देखते हुए शासन ने जिला स्तर पर ही किट की खरीद की जिम्मेदारी सीएमओ को दी है। सीएमओ डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि जेम पोर्टल के माध्यम से किट खरीदने का ऑर्डर दे दिया गया है और जल्द ही किट उपलब्ध होने के बाद जांच शुरू कर दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने संभावित संक्रमण से निपटने के लिए कोविड लेवल-टू अस्पतालों को फिर से सक्रिय करने का निर्णय लिया है। अस्पताल स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऑक्सीजन सप्लाई, बेड की स्थिति और अन्य आवश्यक सुविधाओं की नियमित जांच करें और किसी भी कमी को तत्काल दूर करें। 

सीएमओ ने बताया कि शासन के निर्देश पर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां भी निरस्त कर दी गई हैं। कोरोना किट की व्यवस्था जल्द पूरी कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। हम कोरोना की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। आमजनों से हमारी अपील है कि कोरोना नियमों का पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग अभी से बनाने की कोशिश करें। साफ-सफाई व शारीरिक स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
advertisement image