भारत को मिली बड़ी सफलता, अब दुनिया में आएगी 'प्रलय'!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 29 Jul 2025, 02:40 pm
news-banner
भारत को रक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता मिली है। देश ने स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रलय’ का सफल परीक्षण किया है। इससे सेना की ताकत और बढ़ी है।

भारत ने रक्षा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने जानकारी दी है कि भारत की स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रलय’ का 28 और 29 जुलाई 2025 को लगातार दो बार सफल परीक्षण किया गया। ये परीक्षण भारतीय सेना की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किए गए, ताकि यह परखा जा सके कि मिसाइल कम और ज्यादा दूरी तक कितनी सटीकता से मार कर सकती है। भारत ने इस परीक्षण में सफलता हासिल की है। 


दोनों दिनों में मिसाइल ने पूर्व निर्धारित दिशा में उड़ान भरी और अपने लक्ष्य को पूरी सटीकता के साथ भेदने में सफल रही। DRDO ने कहा है कि मिसाइल का प्रदर्शन पूरी तरह से तय मानकों और उद्देश्यों के अनुरूप रहा। यानी यह परीक्षण तकनीकी और परिचालन दोनों स्तरों पर सफल रहा। ‘प्रलय’ एक आधुनिक और स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसे खासतौर पर कम दूरी की मारक क्षमता के लिए डिजाइन किया गया है। यह मिसाइल जमीन से जमीन पर मार कर सकती है और दुश्मन के प्रमुख ठिकानों को बहुत ही कम समय में ध्वस्त करने की क्षमता रखती है। इसकी तेज गति, सटीक निशाना और कठिन मौसम में भी ऑपरेशन की क्षमता इसे और खास बनाती है।


मिसाइल पूरी तरह से भारत में विकसित की गई है, जिससे यह न केवल आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह भारतीय सेना की ताकत को भी नया आयाम देता है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस मिसाइल की तैनाती से भारत की सामरिक स्थिति और मजबूत होगी। खासकर सीमाई इलाकों में त्वरित और प्रभावी जवाब देने की क्षमता में वृद्धि होगी। इस परीक्षण की सफलता ने भारत को स्वदेशी तकनीक में और भी आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ाया है और आने वाले समय में ‘प्रलय’ मिसाइल भारतीय सेना का एक मजबूत हिस्सा बन सकती है। प्रलय मिसाइल के इस सफल परीक्षण के बाद भारतीय सेना में भी खुशी का माहौल है। सेना के अधिकारियों ने इस कदम की प्रशंसा की है।

यह भी पढ़ें- ऑपरेशन महादेव में मारे गए पहलगाम हमले के आतंकी? अमित शाह ने पूरा सच बताया 

advertisement image