Curated By:
shivnowup |
Hindi Now Uttar Pradesh • 16 Jan 2026, 11:10 am
अंडर-19 मेंस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। गुरुवार को बुलवायो में खेले गए ग्रुप-बी के मुकाबले में भारत ने अमेरिका को 6 विकेट से शिकस्त दी। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अमेरिका को 35.2 ओवर में 107 रन पर समेट दिया। इसके बाद बारिश से प्रभावित मैच में भारत को संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 17.2 ओवर में हासिल कर लिया। गेंदबाजी में हेनिल पटेल और बल्लेबाजी में अभिज्ञान कुंडू की अहम भूमिका रही।
अमेरिका की खराब शुरुआत, हेनिल पटेल का कहर
अमेरिकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और शुरुआती झटकों से वह उबर नहीं सकी। महज 39 रन पर अमेरिका के 5 विकेट गिर चुके थे। अमरिंदर गिल 1, साहिल गर्ग 16, उत्कर्ष श्रीवास्तव बिना खाता खोले, अर्जुन महेश 16 और अमोघ अरेपल्ली 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अदनीत झांब ने 18 रन बनाकर टीम को 50 के पार पहुंचाने की कोशिश की। अंतिम ओवरों में नीतीश सुदिनी ने 36 रनों की पारी खेली, जिससे अमेरिका 107 रन तक पहुंच सका। भारतीय गेंदबाजों में हेनिल पटेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके और विपक्षी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इसके अलावा वैभव सूर्यवंशी, दीपेश देवेंद्रन, आरएस अंबरीश और खिलन पटेल को 1-1 विकेट मिला, जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।
बारिश से बदला लक्ष्य, कुंडू-कनिष्क ने दिलाई जीत
108 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआत में झटका लगा। ओपनर वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। खेल दोबारा शुरू हुआ तो भारत को 96 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। कप्तान आयुष म्हात्रे 19 रन बनाकर आउट हुए, जबकि वेदांत त्रिवेदी 2 और विहान मल्होत्रा 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। एक समय भारत पर दबाव दिखा, लेकिन विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू ने कनिष्क चौहान के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए 18वें ओवर में टीम को जीत दिला दी। कुंडू 42 और कनिष्क 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
ग्रुप मुकाबले और भारत का मजबूत रिकॉर्ड
ग्रुप-डी में वेस्टइंडीज ने तंजानिया को 5 विकेट से हराया, जबकि ग्रुप-सी में जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड का मुकाबला बेनतीजा रहा। भारत अब तक अंडर-19 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम रही है और उसने 5 बार खिताब जीता है। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 2024 के फाइनल में भारत को हराया था। भारत की इस जीत से ग्रुप-बी में टीम का आत्मविश्वास और मजबूत हुआ है।