नाबालिग लड़की से इंस्टा पर की दोस्ती, फिर बनाए अश्लील वीडियो, पूरा मामला जान दंग रह जाएंगे आप!

Curated By: Shiv Vishwakarma | Hindi Now Uttar Pradesh • 03 Jan 2026, 12:45 pm
news-banner

कानपुर के बजरिया थाना क्षेत्र में 11वीं की नाबालिग छात्रा से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवक ने अश्लील वीडियो बनाया। पिता को वीडियो भेजकर उसकी बदनामी की और धमकी दी। उसने ऑनलाइन 4900 रुपये भी वसूले। पीड़िता की मां ने FIR दर्ज कराई है।

बजरिया थाना क्षेत्र के सीसामऊ इलाके में एक युवक ने एक नाबालिग लड़की के अश्लील वीडियो बनाकर परिवार से पैसे ऐंठ लिए। दरअसल आरोपी ने 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती कर पहले उसका भरोसा जीता, फिर आपत्तिजनक वीडियो बनाकर अपने पास रख लिए। इसके बाद परिवार को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी ने छात्रा के पिता को वीडियो भेजकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी और फोन पे के जरिए हजारों रुपये की वसूली की। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद परिवार सदमे में है और छात्रा मानसिक तनाव में है।


इंस्टाग्राम से शुरू हुई दोस्ती, वीडियो कॉल में फंसाया
पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी दो साल पहले इंस्टाग्राम पर प्रिंस पटेल नाम के युवक के संपर्क में आई थी। शुरुआत में दोनों के बीच सामान्य बातचीत होती रही, लेकिन धीरे-धीरे आरोपी ने वीडियो कॉल पर बात करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। आरोप है कि इसी दौरान प्रिंस ने नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। छात्रा को इसका अंदेशा भी नहीं था कि युवक इस वीडियो का गलत इस्तेमाल करेगा। भरोसे का फायदा उठाकर आरोपी ने निजी पलों को रिकॉर्ड किया और बाद में इसे ब्लैकमेलिंग का जरिया बना लिया। इस पूरी प्रक्रिया में छात्रा मानसिक रूप से डर और शर्म के दबाव में आ गई, जबकि परिवार को भी काफी समय तक मामले की जानकारी नहीं हो सकी।


वीडियो भेजकर पिता को धमकाया, फोन पे से पैसे वसूले
शिकायत के मुताबिक, फरवरी 2025 में आरोपी ने छात्रा के पिता को फोन कर उसकी अश्लील वीडियो भेज दी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर बदनाम करने की धमकी दी और 10 हजार रुपये की मांग की। बेटी की इज्जत और भविष्य के डर से घबराए परिजनों ने आरोपी की मांग मान ली। चार जुलाई को फोन पे के जरिए 1500 रुपये, आठ जुलाई को 2500 रुपये और इसके बाद 900 रुपये ट्रांसफर किए गए। इसके बावजूद आरोपी लगातार फोन कर बची रकम देने का दबाव बनाता रहा। परिजनों का आरोप है कि धमकियों के कारण पूरा परिवार तनाव में आ गया और काफी समय तक चुप रहने को मजबूर रहा।


पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, जांच में जुटी टीम
लगातार धमकियों से परेशान होकर आखिरकार छात्रा की मां ने बजरिया थाने में तहरीर दी। बजरिया इंस्पेक्टर अरविंद शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट, कॉल डिटेल और डिजिटल लेनदेन की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। नाबालिग से जुड़ा मामला होने के कारण कानूनी प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।


यह भी पढ़ें- यूपी से आई सनसनीखेज खबर, छात्राओं को न्यूड वीडियो दिखाता था सरकारी स्कूल का टीचर, फिर कपड़ों में हाथ डालकर.. पूरा मामला जान माथा पकड़ लेंगे आप!

advertisement image