पेड़ पर लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका, ऐसा फंसा मामला कि पुलिस के लिए खड़ी हो गई मुश्किल!

Curated By: editor1 | Hindi Now Uttar Pradesh • 16 Jul 2025, 01:10 pm
news-banner
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक प्रेमी जोड़े ने पेड़ से लटककर आत्महत्या की कोशिश की है। इसमें युवक की मौत हो गई है, जबकि युवती की सांसे अभी चल रही हैं। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस के लिए एक मुश्किल खड़ी हो गई है। आइये पूरा माम

इटावा जिले के चौबिया थाना क्षेत्र के ग्राम नगला बरी में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक आम के पेड़ पर एक युवक और युवती लटले मिले हैं। युवक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि युवती अचेत अवस्था में पेड़ में फंसी मिली है। उसे इलाज के लिए सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले के पीछे प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है। मृतक युवक के परिजन युवती के परिवार पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके की जांच शुरू कर दी है और युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


बताया जा रहा है कि मृतक युवक असित यादव ग्राम हिद्दपुरा का रहने वाला था, जबकि युवती रेशमा ग्राम नगला उनवा संतोषपुर की निवासी है। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और एक दिन पहले ही घर से गायब हो गए थे। परिजन दोनों की तलाश में लगे थे। मंगलवार सुबह सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों आम के पेड़ से लटके हुए थे। युवक की मौत हो चुकी थी, जबकि युवती की फांसी का फंदा टूट गया था और वह पेड़ में फंसी हुई अचेत अवस्था में मिली। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक असित के गले में रेशमा के दुपट्टे से फांसी लगी थी, जबकि रेशमा के गले में असित की शर्ट का फंदा था।


प्रेम-प्रसंग की जानकारी पर परिजनों ने जान से मारने की दी थी धमकी

असित के परिजनों का कहना है कि सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे रेशमा के परिजन उनके घर आए थे और धमकी दी थी कि अगर दोनों मिले तो उन्हें जान से मार देंगे। उसी रात के बाद यह घटना हुई। यही वजह है कि परिजन युवती के परिवार पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। अब पुलिस के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। पुलिस के लिए यह जांच का विषय है कि मामला आत्महत्या का है या फिर इसके पीछे कोई साजिश है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और युवती का इलाज सैफई पीजीआई में चल रहा है।


यह भी पढ़ें- मासूम के पेट पर बैठकर गला दबाया, नाक से आ गया खून, फिर भी नहीं पसीजा बेरहम मां का दिल

advertisement image